- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Aged to death before stealing, sensation in the area after the incident
दैनिक भास्कर हिंदी: चोरी करने से पहले वृद्ध को उतार दिया मौत के घाट, घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी

डिजिटल डेस्क रीवा। बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलपरा में रहने वाले वृद्ध की हत्या का ऐसा मामला सामने आया है, जो सबसे अलग है। इस घटना की तफ्तीश में जो बात सामने आई है वह चौंकाने वाली है। वृद्ध को इसलिए मौत के घाट उतारा गया, ताकि उनके घर में चोरी आसानी से की जा सके। पड़ोसियों की मदद से पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सिलपरा में पॉवर हाउस के समीप रहने वाले रामप्रताप चतुर्वेदी पिता स्व. हनुमान प्रसाद 72 वर्ष शुक्रवार की दोपहर से लापता थे। उनके घर पर ताला लटका था। शनिवार की सुबह भतीजे कौशलेन्द्र ने बिछिया थाना पहुंचकर उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पड़ोसियों ने रात में घर से भागते एक को पकड़ा था-
शुक्रवार की देर शाम तक तक जब रामप्रताप अपने घर नहीं पहुंचे, तो पड़ेासियों को चिंता हुई। पड़ोसी उनके घर पर नजर बनाए हुए थे। देर रात पड़ोसियों को उनके घर में कुछ आहट सुनाई दी। जिस पर पड़ोसी एकजुट होकर यह देखने निकले की माजरा क्या है। इस दौरान उनके घर से निकलकर एक युवक तेजी से भागा, लेकिन भीड़ से उसे पकड़ लिया। इसके साथ ही डॉयल 100 को फोन किया और पुलिस वहां पहुंचकर उसे थाने ले गई थी। लेकिन उस समय तक यह कोई नहीं समझ पाया कि रामप्रताप की हत्या हो गई है।
ड्रम के अंदर मिला दूसरा आरोपी-
शनिवार की सुबह वृद्ध के भतीजे ने थाना पहुंचकर जब लापता होने की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस की चिंता बढ़ी। बिछिया थाना प्रभारी शशि धुर्वे तत्काल ही सिलपरा पहुंच गई। उन्होंने जब घर की छानबीन की तो एक आरोपी ड्रम के अंदर छिपा मिला। दरअसल रात में जब एक युवक उसके घर से निकलते पकड़ा गया तो उसके बाद बाहर से ताला बंद कर दिया गया था। जिससे दूसरा आरोपी निकल नहीं पाया।
झाडिय़ों में छिपाई थी लाश-
सिलपरा के जंगली क्षेत्र में वृद्ध की लाश मिली है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वहां जाकर शव बरामद किया है। मौके पर सीएसपी शिवेन्द्र सिंह बघेल भी पहुंचे। एफएसएल अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने भी वहां पहुंचकर जांच की। बताते हंै कि वृद्ध की गला दबाकर हत्या करने के बाद घसीटने के निशान मिले हैं।
हैदराबाद में बेटा-
मृतक रामप्रताप का बेटा हैदराबाद में रहता है। बेटियों की शादी हो चुकी है। बताते हैं कि बहू इन दिनों मायके गई थी। वृद्ध रामप्रताप का पड़ोसी काफी ध्यान रखते थे। उनके घर न लौटने की जानकारी पड़ोसियों द्वारा ही परिवार के अन्य सदस्यों को दी गई थी। जिसके बाद आज सुबह से उनकी तलाश तेज हुई थी।
ये हैं आरोपी-
वृद्ध की हत्या के आरोप में उपरहटी निवासी सतीश गुप्ता और नारायण चक्की के पास बिछिया में रहने वाले पवन बख्शी पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सतीश सिलपरा में मृतक रामप्रताप के घर के नजदीक ही किराए के मकान में रह रहा था। वृद्ध के घर से सामान उड़ाने के लिए यह योजना तैयार की गई। चूंकि वृद्ध उसे पहचानता था, इसलिए पहले उसे मौत के घाट उतारा और फिर रात में उसके घर सामान समेटने पहुंच गए।
इनका कहना है-
वृद्ध की हत्या करने के बाद उसके घर में चोरी करने के लिए दो युवक घुसे। इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे पूछताछ जारी है।
शिवेन्द्र सिंह बघेल, सीएसपी
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दगा दे गया रेलवे का ब्रीथ एनालाइजर! शंका- समाधान में आधे घंटे लेट हुई रीवा-आनंद बिहार सुपर फास्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: MP-UP पुलिस की नाक में दम करने वाला डकैत बबुली ढेर, 6 लाख का था इनाम
दैनिक भास्कर हिंदी: दो दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हाथ लगी नरभक्षी बाघिन, गोरेवाड़ा जू में रखा जाएगा
दैनिक भास्कर हिंदी: रीवा में 300 करोड़ के घोटाले में नपे कटनी नगर निगम के कार्यपालन यंत्री और एसडीओ
दैनिक भास्कर हिंदी: दोस्तों के साथ डिनर पर गए छात्र का नहीं मिला सुराग, दो संदेहियों से हो रही पूछताछ