अलीराजपुर: आबकारी अमले ने चार स्थानों से 45 हजार मूल्य की अवैध शराब जप्त की

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अलीराजपुर: आबकारी अमले ने चार स्थानों से 45 हजार मूल्य की अवैध शराब जप्त की

डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। अलीराजपुर कलेक्टर एंव जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगशाही के मार्गदर्शन में अलीराजपुर वृत में शहरी गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चार स्थानों से 45 हजार मूल्य की अवैध शराब जप्त की। मुखबिर से मिली सूचना पर दाहोद नाका बहारपुरा अलीराजपुर स्थित आरोपी अर्पित उर्फ कान्हा राठौड़ की दुकान सह रहवासी मकान पर विधिवत दबिश दी गई, दुकान के अंदर बने एक कमरे में गत्ते की पेटियां जमा कर रखा होना पाया। बरामद पेटीयो को खोलकर देखने पर सात गत्ते की पेटियों में देसी मदिरा प्लेन के पाव एवं 7 गत्ते की पेटीयो में माउंट 6000 बियर के टीन के डब्बे भरे होना पाया। बरामद समस्त मदिरा की गणना करने पर 7 गत्ते की पेटीयो में 350 नग देसी मदिरा प्लेन के पाव प्रत्येक पाव में 180 एमएल प्लेन मदिरा भरी होना पाया गया तथा 07 नग गत्ते की पेटीयो मैं 168 नग बियर के टीन डब्बे भरे होना पाया। प्रत्येक डिब्बे की धारिता 500 एमएल होना पाया गया। इस प्रकार बरामद कुल 14 नग गत्ते की पेटीयो में भरे पाव एवं टीन केन मे भरी मदिरा की कुल मात्रा 147 बल्क लीटर है। बरामद मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 45000 रुपए है। अलीराजपुर आबकारी विभाग द्वारा अन्य स्थानों पर कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) में 3 प्रकरण एवं 34 (2) में एक प्रकरण कायम करते हुए आरोपी अर्पित उर्फ कान्हा राठौड़ निवासी बहारपुरा को अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय करने के अपराध में गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश मण्डलोई, आबकारी उपनिरीक्षक रेनू भिंडे, संजय कुमार कवारे एवं आबकारी आरक्षक कालू सिंह बघेल, हितेन्द्र चावडा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगशाही द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय, परिवहन के विरुद्ध पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही जारी रहेगी।

Created On :   8 Jan 2021 2:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story