- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- होम क्वारेटनाईन किये गये व्यक्तियो...
होम क्वारेटनाईन किये गये व्यक्तियो के साथ साथ उनके परिजनो का भी स्वास्थ्य परीक्षण करायेः-कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली बाहर से आने वाले व्यक्ति जिन्हे स्वास्थ्य परीक्षण के बाद होम क्वारेनटाईन किया गया है समय समय पर उनके स्वास्थ्य जॉच करते रहे साथ ही उनके परिजनो का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये उक्त आशय का निर्देश वीडियो कन्फ्रेसिंग के माध्यम से संचालित प्रति दिवस होने वाली कोरोना संक्रमण रोकथाम की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा स्वास्थ्य अमले सहित दल लगे अधिकारियो कर्मचारियो को दिया गया। कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियो से उनके क्षेत्रो मे की गई कार्यवाही जिसमे बिना मास्क के बाहर घमने वाले कितने व्यक्तियो के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही गई लाकडाउन नियमो को पालन ना करने वाले व्यक्तियो कितने व्यक्तियो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गइ इसके साथ ही साथ ही बाहर से आने वालो कितने व्यक्तियो का स्वास्थ्य परीक्षण कराक होम क्वारेटाईन कराया गया है। उन्होने निर्देश दिया अपने अपने उपखण्डो मे कार्यरत बैकौं का समय समय पर निरीक्षण करते रहे।यह देखे के बैंको मे सोसल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा रहा है कि नही। बैको मे सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था उपलंब्ध है कि नही। उन्होने निर्देश दिया कि यदि बैंको मे कोरोना संक्रमण को रोकने से संबिंधित निर्देशो का पालन नही किया जाता तो संबंधित शाखा प्रबंधक को नोटिस जारी करे। कलेक्टर ने निर्देश दिया सभी दल हर समय संक्रिय रहे। कलेक्टर ने मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी से सैम्पलिंग के संबंध मे जानकारी लेने के पश्चात आवश्यक निर्देश दिया। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडे, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, निगमायुक्त आर.पी सिंह, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी आर.पी पटेल, डीपीएम सुधाशु मिश्रा, डॉ.पंकज सिंह, डॉ. एमपी पटेल उपस्थित रहे।
Created On :   17 July 2020 4:44 PM IST