- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- अल्टो सवार 4 तस्करों से 15 किग्रा...
अल्टो सवार 4 तस्करों से 15 किग्रा गांजा बरामद - बाइक के साथ नौ लाख रूपये कीमत का माल पकड़ा
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (माड़ा) । मादक पदार्थों के तस्करों पर जिस प्रकार शिकंजा कसा जा रहा है उतनी ही सक्रियता से प्रतिबंधित मादक पदार्थों के जखीरे बरामद हो रहे हैं। माड़ा पुलिस ने चार आरोपियों से एक कार और एक बाइक सहित 15 किग्रा अवैध व प्रतिबंधित गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत नौ लाख रूपये बतायी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने लालबाबू जायसवाल पिता मोहरलाल उम्र 20 वर्ष निवासी बंधौरा, अरविन्द पांडेय पिता चंद्रवंशी प्रसाद पांडेय उम्र 28 वर्ष निवासी बंधौरा, दशरथ जायसवाल पिता हीरालाल जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी नौढिय़ा और अजय जायसवाल पिता रामकृष्ण जायसवाल उम्र 18 वर्ष निवासी बंधौरा थाना माड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को बीते दिवस एक कार क्रमांक एमपी 66 सी 7005 में गांजा परिवहन करते हुए सरई की ओर से अमिलिया आते समय पकड़ा गया था। थोड़ी ही देर बाद एक बाइक सवार भी निकला, संदिग्ध होने पर उसे रोक कर तलाशी लेने पर 2 किलो और कार से 13 किग्रा गांजा बरामद हुआ। कार चालक लालबाबू जायसवाल से पूछतांछ करने पर मामला सामने आया। आरोपियों को गांजे के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया। थाना प्रभारी परिवीक्षा उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर पांडेय, उप निरीक्षक राकेश कुमार राजपूत, प्रआ लेखचंद्र डोहर महिला आरक्षक मांगी सोलंकी सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों ने इन गांजा तस्करों पर नकेल कसते हुए धर दबोचा है। आरोपियों पर एनडीपीएस की धारा 8/20 बी के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है।
Created On :   1 Aug 2020 6:55 PM IST