- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हरियाणा में...
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हरियाणा में बंधक बनाकर करता रहा दुष्कृत्य
डिजिटल डेस्क रीवा । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का अपहरण कर हरियाणा में बंधक बनाकर रखा गया। आरोपी ने एक माह तक उसके साथ दुष्कृत्य किया है। हनुमना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि बीते माह 21 नवंबर को हनुमना थाना क्षेत्र से एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित बच्चे को मऊगंज हॉस्पिटल स्थित पुनर्वास केंद्र पहुंचा कर जब घर वापस जा रही थी, उसी समय ग्राम हाटा निवासी रामसहोदर पाल ने उसका अपहरण कर बुलेरो वाहन से लेकर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी के कब्जे से मुक्त होकर दो दिन पहले घर लौटी। जिस पर पता चला कि उसे हरियाणा के करनाल स्थित एक चौथी मंजिल में बंधक बनाकर रखा गया था। जहां लगातार उसके साथ दुष्कृत्य किया गया। पीिड़ता द्वारा पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया जिस पर आरोपी को ग्राम सलैया में उसकी बहन के यहां दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
फरार आरोपी गिरफ्तार- हनुमना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी लवकेश पटेल पिता रामनाथ पटेल 20 वर्ष निवासी मधुगांव थाना कमरजी सीधी हनुमना थाना क्षेत्र की नाबालिग युवती के साथ बलात्कार के आरोप में माह अगस्त 2020 से ही फरार चल रहा था।
Created On :   29 Dec 2020 2:14 PM IST