कर्तव्य वेदी पर शहीद 377 पुलिस कर्मियों के सम्मान में झुके शस्त्र, परिजन हुए सम्मानित

Arms bowed in honor of 377 police personnel martyred at duty altar, family honored
कर्तव्य वेदी पर शहीद 377 पुलिस कर्मियों के सम्मान में झुके शस्त्र, परिजन हुए सम्मानित
पुलिस स्मृति दिवस - अमर जवान शहीद स्मारक में एडीजीपी ने दी श्रद्धांजलि कर्तव्य वेदी पर शहीद 377 पुलिस कर्मियों के सम्मान में झुके शस्त्र, परिजन हुए सम्मानित

डिजिटल डेस्क रीवा । कर्तव्य वेदी पर देश भर में शहीद 377 पुलिस कर्मियों के सम्मान में गुरूवार को शस्त्र झुके। एसएएफ ग्राउंड में पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इस बार आठ शहीदों के परिजन को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रीवा रेंज के एडीजीपी केपी वेंकाटेश्वर राव उपस्थित रहे। उन्होंने शहीदों के नामों का वाचन करने के साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस कार्यक्रम में डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एसपी नवनीत भसीन, सेनानी नवमीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल आरएस मीणा, सहायक सेनानी उदित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 
हमारे जवानों से अमन-चैन
एसएएफ ग्राउंड में आयोजित कार्यकम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हर साल कोई न कोई पुलिस कर्मी ड्यटी करते हुए शहीद होता है। उनकी याद में हर साल यह कार्यक्रम किया जाता है। हमारे पुलिस जवानों एवं पुलिस व्यवस्था से अमन-चैन और शांति बनी रहती है। देश का विकास, राष्ट्र निर्माण और शांति व्यवस्था में पुलिस जवानों का अभूतपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि नवमीं बटालियन के जो 8 जवान पूर्व में शहीद हुए हैं, हम इस बार उनके परिजन का भी सम्मान कर रहे है। 
 

Created On :   21 Oct 2021 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story