- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Army commits suicide due to family dispute, police is investigating
दैनिक भास्कर हिंदी: पारिवारिक विवाद के चलते फौजी ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

डिजिटल डेस्क रीवा। छुट्टी पर आए फौजी ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सतना जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत मगरास निवासी कृष्ण केशव त्रिपाठी पुत्र रमाकांत त्रिपाठी 38 वर्ष सेना में पदस्थ था। बीते दिनों वह छुट्टी में अपने गांव आया था। बताया जाता है कि मृतक अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार फौजी की पत्नी रीवा शहर के ढेकहा मोहल्ले में अपने बच्चे के साथ किराए का मकान लेकर रहती है। बताया जा रहा है कि गत दिवस फौजी ढेकहा अपनी पत्नी के पास आया था। जहां पारिवारिक कलह के चलते फौजी का अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान फौजी ने अपनी पत्नी की पिटाई कर घर से निकाल दिया। अपने बच्चे के साथ थाने पहुंची पत्नी ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने फौजी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेजा गया।
जमानत पर था फौजी-
जमानत पर वह जेल से बाहर आया और अपने गांव गया, जहां उसने जहर खा लिया। परिजनों को जैसे ही फौजी के जहर खाने का पता चला उन्होंने उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां फौजी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक फौजी के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
क्या कहते हैं मृतक के परिजन-
मृतक फौजी की मां ने बताया कि मेरे बेटे की उसकी पत्नी से नहीं पटती थी। चारित्रिक संदेह के चलते आए दिन पति- पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इस विवाद का परिणाम यह निकला कि मेरे बेटे को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
इनका कहना है-
पत्नी से मारपीट के आरोप में मृतक जेल भी गया था। जेल से छूटने के बाद उसने जहर खा कर अपनी जान दे दी। मृतक के परिजनों ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने जहर दिया है। मामले की जांच चल रही है।
राजकुमार मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाइंस रीवा
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष बोले भोपाल-रीवा में भी हो हाईकोर्ट की बैंच
दैनिक भास्कर हिंदी: दगा दे गया रेलवे का ब्रीथ एनालाइजर! शंका- समाधान में आधे घंटे लेट हुई रीवा-आनंद बिहार सुपर फास्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: MP-UP पुलिस की नाक में दम करने वाला डकैत बबुली ढेर, 6 लाख का था इनाम
दैनिक भास्कर हिंदी: दो दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हाथ लगी नरभक्षी बाघिन, गोरेवाड़ा जू में रखा जाएगा
दैनिक भास्कर हिंदी: रीवा में 300 करोड़ के घोटाले में नपे कटनी नगर निगम के कार्यपालन यंत्री और एसडीओ