चंदेलकालीन राधा कृष्ण की अष्ट धातु की प्रतिमा चोरी

Ashta metal statue of Chandelian Radha Krishna stolen
चंदेलकालीन राधा कृष्ण की अष्ट धातु की प्रतिमा चोरी
चंदेलकालीन राधा कृष्ण की अष्ट धातु की प्रतिमा चोरी

 डिजिटल डेस्क चंदला । चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उनकी पहुंच से अब मंदिर भी नहीं बच रहे हंै। चंदला के जमरा गांव में स्थित चंदेलकालीन बिहारी जू मंदिर में चोरों ने धावा बोला और मंदिर में रखी अष्ट धातु की राधा कृष्ण की कीमती प्रतिमाएं चुरा ली। बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात मंदिर में हुई चोरी की जानकारी गांव के लोगों को सुबह तब लगी जब गांव के कुछ लोग भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे। बताया जा रहा है कि चोरों ने मंदिर का दरवाजा तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश किए और सिंहासन में रखी देनों प्रतिमाएं चोरी कर ली। स्थानीय जनों की माने तो मंदिर चंदेलकालीन है। कुछ साल पहले ही गांव के लोगों ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। मंदिर में हुई चोरी की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची चंदला पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिसने डॉग स्कवाड व साइबर सेल की मदद से चोरों का पता लगा रही है।
a

Created On :   3 Jan 2020 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story