रेत के वाहन पकड़ने गए महाराजपुर तहसीलदार को माफिया ने खदेड़ा, खेत में दौड़कर बचाई जान

assaulted Maharajpur Tahsildar by sand mafia during raid
रेत के वाहन पकड़ने गए महाराजपुर तहसीलदार को माफिया ने खदेड़ा, खेत में दौड़कर बचाई जान
रेत के वाहन पकड़ने गए महाराजपुर तहसीलदार को माफिया ने खदेड़ा, खेत में दौड़कर बचाई जान

डिजिटल डेस्क छतरपुर,महराजपुर । जिले रेत के अवैध खनन को लेकर गैंगवार और  ख़ूनी खेल की एक  दर्जन से अधिक वारदातों के बाद राजस्व अफसर भी अब माफिया के निशाने में आ गए है। शनिवार की शाम रेत के वाहन पकडऩे उर्मिल नदी की  खिरी रेत खदान पहुंचे महराजपुर तहसीलदार संजय गर्ग पर खनन माफिया ने  हमले की कोशिश की बल्कि स्कार्पियो से पीछा कर खदेड़ा । माफिया के दुस्साहस को भांपते हुए तहसीलदार ने खेत में दौड़कर जान बचाई ।  चालक की सूझबूझ की सूझबूझ से तहसीलदार माफिया के अटैक से बाल -बाल बचे। तहसीलदार पर हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें सुरक्षा के बीच थाने लेकर आई । पुलिस ने तहसीलदार की रिपोर्ट पर  अवैध खनन के लिए चर्चित छोटे राजा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, हमले की कोशिश का मामला किया है ।महराजपुर थाना प्रभारी केडी सिंह ने बताया कि मामला आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही । तहसीलदार पर हमले की खबर जिले के प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया है ।
   दबिश से  भागने की कोशिश में ट्रैक्टर पलटा
 तहसीलदार को सूचना मिली कि उर्मिल नदी से खिरी रेत खदान से भारी मात्रा में रेत का अबैध उत्खनन कर चार दर्जन  डंपर लगाकर परिवहन किया जा रहा है । इस सूचना पर जैसे ही तहसीलदार  ने मौके पर दविश दी ,वैसे ही माफिया के गुर्गे वाहन लेकर भागने लगे। इस दौरान रेत लोड एक   ट्रैक्टर को तहसीलदार ने पकडऩे की कोशिश की तो दहशत में आये चालक ने तेज रफ़्तार से वाहन लेकर भागने के प्रयास में  सुरेश यादव के मकान में टकरा गया।इससे मकान में दरारें पडऩे के साथ वाहन छतिग्रस्त हो गया है ।
 आखिर क्यों बिगड़ी बात
जिले के खिरी में अस्वीकृत रेत खदान में तहसीलदार ने दविश दी अन्य वाहन लेकर चालक भाग गए।   जबकि  छोटे राजा के  ट्रैक्टर में माफिया के गुर्गे  बेखौफ होकर रेत लोड कर रहे थे । तहसीलदार ने वाहन को पकड़ कर जब्त करने की कार्रवाई शुरू की तो ट्रैक्टर में रेत लोड कर रहे खनन माफियाओं ने इसकी सूचना छोटे राजा को दी । सूचना मिलने पर स्कार्पियो से मौके पर पहुंचा आरोपी तहसीलदार के ऊपर आग बबूला हो गया । तहसीलदार ने समझने की कोशिश आरोपी आक्रामक होकर उनसे बदसलूकी करने लगा ।
इनका कहना है
तहसीलदार पर हमले की कोशिश और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया गया है । मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए देर रात तक छापामार कार्रवाई जारी है ।
के डी सिंह ,थाना प्रभारी

 

Created On :   5 Feb 2018 1:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story