अस्पताल में अस्थमा के मरीज को नहीं मिली ऑक्सीजन, मौत  

Asthma patient did not get oxygen, death in hospital
 अस्पताल में अस्थमा के मरीज को नहीं मिली ऑक्सीजन, मौत  
 अस्पताल में अस्थमा के मरीज को नहीं मिली ऑक्सीजन, मौत  

डिजिटल डेस्क छतरपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ामलहरा में भगवां निवासी अस्थमा के मरीज को पर्याप्त आक्सीजन न मिलने और 108 के खराब होने से समय पर रैफर न हो पाने के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दशरथ पिता भोला अहिरवार उम्र 25 साल निवासी भगवां अस्थमा का मरीज था, जिसे गंभीर हालत में परिजन रविवार की शाम 5 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ामलहरा लाए।  जहां डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर होने पर इलाज के दौरान आक्सीजन लगा दी और मरीज को रैफर कर दिया। मगर स्थानीय 108 खराब होने के कारण समय पर अन्य 108 समय पर नहीं आ सकी। इसी बीच मरीज के आक्सीजन सिलेंडर की गैस भी 15 मिनिट बाद खत्म हो गई। अस्पताल स्टाफ दूसरा आक्सीजन सिलेंडर लाया, मगर सिलेंडर को खोलने वाली चाबी मौके पर नहीं मिली।  स्थानीय एंबुलेंस खराब होने पर मरीज को रैफर नहीं किया जा सका अंतत: मरीज की दर्दनाक मौत हो गई।  
इनका कहना है
मरीज 5 बजे अस्पताल में आया था जिसे इलाज के बाद रैफर कर दिया था, मगर लोकल में 108 न होने से परिजन वाहन का काफी देर इंतजार करते रहे। इसी बीच इलाज के आधा घंटा बाद आक्सीजन सिलेंडर खत्म हुआ, मगर तब तक मरीज के मौत हो चुकी थी। 
-डॉ. हेमंत मरैया, बीएमओ, सीएचसी बड़ामलहरा 
मुझे इस संबंध में जानकारी मिली है कि आक्सीजन न मिलने से मरीज की मौत हुई है, हम जांच कराएंगे। 
-डॉ.विजय पथौरिया, सीएमएचओ, जिला अस्पताल 
 

Created On :   4 Nov 2019 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story