राज्य स्तर पर प्रथमिक शाला खम्हरिया में पदस्थ साधना सिंह के कार्यों को सराहा गया

At the state level, the works of Sadhna Singh posted in the primary school Khamharia were appreciated.
राज्य स्तर पर प्रथमिक शाला खम्हरिया में पदस्थ साधना सिंह के कार्यों को सराहा गया
उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिली सराहना  राज्य स्तर पर प्रथमिक शाला खम्हरिया में पदस्थ साधना सिंह के कार्यों को सराहा गया

डिजिटल डेस्क रीवा।  प्रदेश के पांच शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहना मिली है जिसमें रीवा से प्राथमिक शिक्षक साधना सिंह भी शामिल हैं। रीवा विकासखण्ड अन्तर्गत एसके स्कूल जन शिक्षा केन्द्र अन्तर्गत शासकीय प्रथमिक शाला खम्हरिया में पदस्थ साधना सिंह द्वारा सीएम राइज प्रशिक्षण अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू यश द्वारा साधना सिंह को अपने विचार रखने का अवसर दिया गया। अपने शाला में नामांकित छात्रों एवं उनके अभिभावकों में उत्साह भरने के लिये उनकी जमकर प्रशंसा की गई।  साधना की इस उपलब्धि का डाइट प्राचार्य श्यामनारायण शर्मा, डीपीसी डा.संजय सक्सेना, एपीसी अकादमिक अमरनाथ सिंह एवं रीवा बीआरसी प्रवीण कुमार शुक्ला ने हर्ष व्यक्त किया है।
 

Created On :   18 Aug 2021 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story