केमिस्ट से कमीशन वसूल रही महिला डॉक्टर का ऑडियो वायरल, जांच के निर्देश

Audio went viral of Doctor demanding commission from the chemist
केमिस्ट से कमीशन वसूल रही महिला डॉक्टर का ऑडियो वायरल, जांच के निर्देश
केमिस्ट से कमीशन वसूल रही महिला डॉक्टर का ऑडियो वायरल, जांच के निर्देश

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। डॉक्टरों को दूसरा भगवान माना जाता है, लेकिन पैसों के लालच में कुछ डॉक्टर इतने दीवाने हो चुके हैं कि वे न केवल फीस के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं, बल्कि दवा दुकानदारों से भी मोटा कमीशन वसूलते हैं। कुछ इसी तरह का ताजा मामला छतरपुर में सामने आया है। छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर गायत्री नामदेव और एक दवा व्यवसायी गुलगुल के बीच मरीजों से लिए जाने वाले कमीशन का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो वायरल होने के बाद से जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। डॉक्टर और दुकानदार के बीच कमीशन को लेकर हुई बातचीत के ऑडियो में साफ तौर महिला चिकित्सक 25 हजार रुपए का कमीशन मांग रही है।

कलेक्टर तक पहुंचा मामला
डॉक्टर द्वारा कमीशन के पैसे मांगे जाने का ऑडियो वायरल होने के बाद ऑडियो कलेक्टर रमेश भंडारी तक पहुंच गया है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच किए जाने के निर्देश सीएमएचओ डॉ. वीएस वाजपेयी को दिए है। मरीजों से लिए जाने वाले कमीशन को लेकर दुकानदार और चिकित्सक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद से जिले का पूरा चिकित्सा जगत शर्मसार हो रहा है।

25 हजार का लेनदेन
महिला चिकित्सक और दवा दुकानदार के बीच हुई बातचीत के ऑडियो में साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि महिला चिकित्सक दवा दुकानदार से प्रति माह 25 हजार रुपए कमीशन लेती है। ऑडियो में महिला चिकित्सक दुकानदार को धमकी भी देती सुनाई पड़ रही है कि अगर कमीशन नहीं दिया तो मरीजों को दुकान में दवा खरीदने के लिए नहीं भेजेंगी। दुकान संचालक की माने तो जो मरीज महिला चिकित्सक को दिखाने आते थे वे मरीज उनके कहे अनुसार गुलगुल की दुकान से दवा की खरीदी करते थे।

जमकर चल रहा कमीशन का खेल
जिला अस्पताल में पदस्थ सरकारी डॉक्टर्स और दवा दुकानदारों के बीच कमीशन का खेल वर्षों से चल रहा है। डॉक्टर्स को उनके निजी क्लीनिक में दिखाने आने वाले मरीजों से डॉक्टर न केवल मोटी फीस वसूलते हैं, बल्कि उन्हें इस बात के लिए मजबूर करते हैं कि जिस दुकान में वे दवा खरीदने के लिए भेजे उसी दुकान से दवा की खरीदी मरीज करें। सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर सरकारी डॉक्टर्स अपनी दुकानें चिन्हित किए हुए हैं। उनके द्वारा मरीज को लिखी जाने वाली दवा पूरे शहर में कहीं नहीं मिलतीं, बल्कि उन्हीं दुकानों में मिलती हैं, जिस दुकान में डॉक्टर मरीज को भेजते हैं।

इनका कहना है
कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। चिकित्सक गायत्री नामदेव और दुकानदार गुलगुल के बयान दर्ज किए जाएंगे। बयान दर्ज करने और जांच करने के बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी। उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 डॉ. वीएस वाजपेयी, सीएमएचओ

 

Created On :   23 Aug 2018 2:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story