- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- वाइट टाइगर सफारी में आऐंगे बब्बर...
वाइट टाइगर सफारी में आऐंगे बब्बर शेर के जोड़े
डिजिटल डेस्क रीवा । शहर से 12 किलोमीटर पर स्थित वाइट टाइगर सफारी में जल्द ही बब्बर शेर के जोड़े आएंगे सेंट्रल जू अथॉरिटी की अनुमति इसके लिए मिल चुकी है सिर्फ औपचारिकता होना बाकी है । बब्बर शेर का यह जोड़ा छत्तीसगढ़ अंतर्गत बिलासपुर के समीप स्थित कानन पेंडारी उद्यान से मुकुंदपुर चिडिय़ाघर के लिए लाए जा रहे हैं ।संभावना है कि 5 अप्रैल को बब्बर शेर का जोड़ा मुकुंदपुर चिडिय़ाघर में पहुंच जाए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बब्बर शेर के जोड़े की अगवानी करने मुकुंदपुर चिडिय़ाघर में आ रहे हैं ।यह पहला मौका होगा मुकुंदपुर चिडिय़ाघर या वाइट टाइगर सफारी में पहली बार बब्बर शेर का जोड़ा आ रहा है ।पूर्व में गुजरात के अभयारण्य से बब्बर शेर को लाने का प्रयास किया गया था लेकिन गुजरात सरकार से इसकी अनुमति नहीं मिली विंध्य के लोगों को बब्बर शेर के आने की प्रतीक्षा लगभग 2 वर्षों से थी अब उनकी यह प्रतीक्षा जल्द पूरी होने वाली है।
सफेद शेर के लिए मशहूर था रींवा
जो रीवा शहर आज एक अदद शेर के जोड़े के दूसरे राज्यों के आगे हांथ पसार रहा है वहीं कभी सफेद शेर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर था । जब यहां राजा रजवाड़ों का राज था तब बड़े जतन के साथ यहां के गोविंदगंंंंंढ़ किले के जंगल में सफेद शेर विचरण करते थे । इनकी संख्या एक नहीं बल्कि कई थी । जब तक राजाओं का राजपाठ चलता रहा तब तक इनकी संख्या बढ़ती रही । कालांतर में जैसे जैसे राजाओं का हस्तक्षेप कम हुआ यहां से सफेेद शेर विलुप्त ंहोते चले गए । आज तो यहां शेर नाम की कोई प्रजाति ही नहीं बची । जब तब यहां सफेद शेर थे तब तक यहां की ख्याति पूरी दुनिया में थी और देश विदेश से सैलाानी सफेद शेर देखने के लिए रीवा आया करते थे ।
Created On :   27 March 2018 1:49 PM IST