कलेक्टर कक्ष के नजदीक रिश्वत लेते बाबू पकड़ाया

Babu caught taking bribe near collector room
कलेक्टर कक्ष के नजदीक रिश्वत लेते बाबू पकड़ाया
कलेक्टर कक्ष के नजदीक रिश्वत लेते बाबू पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, रीवा।  कलेक्ट्रेट परिसर में अभी भी रिश्वत का खेल चल रहा है। यह मंगलवार को लोकायुक्त की एक कार्रवाई से साफ हो गया। कलेक्टर कक्ष के नजदीक ही डायवर्सन शाखा का बाबू  तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। यह कार्यवाही लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह की शिकायत पर की गई है। कलेक्ट्रट की विशााल इमारत में लोकायुक्त का यह पहला शिकार था। डायवर्सन शाखा में पदस्थ द्वारिका प्रसाद द्विवेदी (55)  ने जैसे ही 3000 रूपये रिश्वत के रूप में लिए, तभी लोकायुक्त टीम के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। हाथ धुलाते ही हाथ लाल हो गए। लोकायुक्त के हत्थे चढ़ते ही बाबू गिड़गिड़ाने लगा, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। 
यह है मामला
लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह के भाई ओम सिंह की चाणक्यपुरी पडरा में जमीन है। ओम सिंह ने जमीन का अधिकार पत्र अपने भाई कुंवर सिंह को दे दिया है। कुंवर सिंह ने डायवर्सन के लिए आवेदन दिया था। कुंवर सिंह द्वारा सोमवार को लोकायुक्त कार्यालय में यह शिकायत दर्ज कराई गई कि बाबू द्वारिका प्रसाद द्विवेदी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। लोकायुक्त की टीम ने तस्दीक कराई और मंगलवार को उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्यवाही लोकायुक्त डीएसपी बीके पटेल के नेतृत्व में की गई है।

Created On :   13 Sept 2017 9:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story