अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी, नए चेहरों को देगी मौका

Bahujan Samaj Party will contest the elections alone,
अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी, नए चेहरों को देगी मौका
अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी, नए चेहरों को देगी मौका

डिजिटल डेस्क रीवा। बीएसपी आगामी चुनाव मे अपना दम - खम दिखाएगी और अपने बूते चुनाव लड़तें हुए नए चेहरे और युवाओं को चुनाव मैदानमें उतारेगी । बहुजन समाज पार्टी के मध्यप्रदेश एवं कर्नाटक राज्य के प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद अशोक सिद्धार्थ कल एक दिवसीय प्रवास पर आए एवं कार्यकर्ताओ का सम्मेलन आयोजित कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों एवं नीतियों के बताते हुए उनमें उत्साह भरा। पार्टी के इस कार्यक्रम में प्रदेश एवं जिले के कई नेता पूर्व सांसद देवराज सिंह,बबिता साकेत,विधायक शीला त्यागी,विद्यावती पटेल सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  भास्कर से चर्चा  करते हुए उन्होंने बताया कि अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी नए चेहरों को देगी मौका मध्यप्रदेश के आगामी 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे 230 विधानसभा पर अकेले चुनाव लड़ेगी साथ ही आगामी चुनाव में नए एवं युवा चेहरों को मौका दिया जाएगा । उन्हें कहा कि किसी पार्टी(कांग्रेस)से गठबंधन की बात पूरी तरह से अफवाह है इसे अन्य पार्टीयों के लोग बेवजह तवज्जो दे रहे हैं ऐसा कुछ भी प्रदेश में होने वाला नहीं है,पार्टी पूरे प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लडऩे के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने भाजपा को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि अब भाजपा के दिन पूरे हो चुके है मामा के द्वारा किये गए घोटालों को पूरे प्रदेश की जनता अच्छे से जान चुकी है किसान मर रहा है और आम जनता बिजली विभाग के करेंट से कराह रही है वहीं युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। इस बार के चुनाब में भाजपा की किसान विरोधी दलित विरोधी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। प्रदेश प्रभारी का यह बयान की पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी यह यदि सही हुआ तो काँग्रेस को सरकार बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी,देखना होगा कि आगामी चुनाव में किस पार्टी की सरकार बहुमत के साथ प्रदेश में बनेगी।

 

Created On :   24 Feb 2018 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story