बालोद : संविदा आधार पर शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन 18 नवम्बर तक
डिजिटल डेस्क, बालोद। 09 नवम्बर 2020 उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति बालोद द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद में शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु अस्थायी रूप से शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदन पंजीकृत डाक अथवा स्पीडपोस्ट से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद में 18 नवम्बर 2020 शाम पॉच बजे तक मंगाए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति श्री आर.एल.ठाकुर ने बताया कि रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद के कार्यालय में अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है तथा जिले की वेबसाईट बालोद डॉट जीओवी डॉट इन में अपलोड किया गया है।
Created On :   10 Nov 2020 2:52 PM IST