बालोद : बाड़ी योजना से अरूण कुमार की आर्थिक स्थिति हुई मजबूत
डिजिटल डेस्क, बालोद। जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम सांकरा(ज) के श्री अरूण कुमार पटेल ने बाड़ी योजना से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर लिया है। अरूण कुमार ने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि पहले वह अपने बाड़ी में भाजी एवं सेम लगाता था। जिसे घरेलू उपयोग कर जीवन यापन कर रहा था, इससे उसके जीवन में कोई आर्थिक बदलाव नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 से बाड़ी योजना का लाभ लेकर एवं उद्यानिकी विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन से अपनी लगभग सवा एकड़ बाड़ी में लगातार सब्जी उत्पादन जैसे - भिण्डी, फूलगोभी, मूली, बैंगन, केला, पालक भाजी, लाल भाजी, चेंच भाजी, धनिया, मिर्च, अदरक, लहसून, हल्दी, टमाटर का फसल ले रहे हैं। जिसे वह स्थानीय बाजार में विक्रय करते हैं। उसने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि इस सीजन में वह लगभग एक लाख रूपए का सब्जी बेच चुका है, जिससे उसे लगभग पचास हजार रूपए की शुद्ध आमदनी हुई है। उसके बाड़ी में अभी लगातार सब्जियॉ निकल रही है। अरूण कुमार ने बताया कि बाड़ी योजना से उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
Created On :   7 Dec 2020 2:07 PM IST