बालोद : नवीन ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं - कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, बालोद। गिरदावरी कार्य का शत-प्रतिशत डाटा एंट्री कराने के निर्देश बालोद, 28 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के स्वान कक्ष से वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए जिले में स्वीकृत नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण, गौठान व चारागाह निर्माण तथा गिरदावरी कार्य की डाटा एंट्री आदि की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्माणाधीन नवीन ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य भी पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में गौठान निर्माण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने नवीन गौठान और चारागाह निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि जिले के शत-प्रतिशत गौठानों में गोधन न्याय योजना संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गिरदावरी कार्य का शत-प्रतिशत डाटा एंट्री कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। डाटा एंट्री कार्य में कोई गड़बड़ी न हो। उन्होंने शत-प्रतिशत राजस्व प्रकरणों का आॅनलाईन एंट्री की प्रगति की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ए.के. बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एस. ठाकुर मौजूद थे।
Created On :   29 Sept 2020 3:29 PM IST