बालोद : विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बालोद : विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित

डिजिटल डेस्क, बालोद। 10 अगस्त 2020 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय रायपुर में कल आयोजित कार्यक्रम में जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोरिदकला के आश्रित ग्राम आमापानी के हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र मिला। सामुदायिक वन अधिकार पत्र मिलने पर ग्राम आमापानी के वन अधिकार समिति के अध्यक्ष श्री बलदेव कुमार मरकाम ने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि उनके गॉव में अट्ठारह परिवार निवास करते हैं, अब उन्हें जीविकोपार्जन में काफी आसानी होगी। अब निश्ंिचत होकर वनोपज का संग्रहण व विक्रय कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब वन औषधियों के संग्रहण के साथ ही साग-सब्जी उत्पादन व मछलीपालन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे। सामुदायिक वन अधिकार पत्र मिलने पर उन्होंने राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे विगत दिनों ग्राम आमापानी का भ्रमण कर ग्रामीणों से स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल तथा जीविकोपार्जन के संबंध में चर्चा की थी।

Created On :   11 Aug 2020 6:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story