बालोद : सेवादार के आत्महत्या की घटना की दण्डाधिकारी जॉच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौण्डीलोहारा जॉच अधिकारी नियुक्त
By - Bhaskar Hindi |14 July 2020 11:47 AM IST
बालोद : सेवादार के आत्महत्या की घटना की दण्डाधिकारी जॉच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौण्डीलोहारा जॉच अधिकारी नियुक्त
डिजिटल डेस्क बालोद | बालोद, 13जुलाई 2020 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने डौण्डीलोहारा स्थित माता महाकाली मंदिर के सेवादार श्री उचित मानकर के आत्महत्या की घटना की दण्डाधिकारी जॉच हेतु डौण्डीलोहारा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को जॉच अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने कहा है कि जॉच अधिकारी निम्न बिंदुओ पर अपना जॉच प्रतिवेदन एक माह की कालावधि में प्रस्तुत करेंगे:- जॉच के बिन्दु - 1. मृतक की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई घ् 2. क्या मृतक की मृत्यु की घटना को टाला जा सकता था घ् 3. मृतक की मृत्यु के लिए पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिम्मेदार तो नहीं है घ् 4. अन्य बिंदु जो जॉच अधिकारी उचित समझे घ् कलेक्टर ने जॉच अधिकारी से कहा है कि उपरोक्त बिंदुओं पर जॉच कर रिपोर्ट पेश करें। क्रमांक/276
Created On :   14 July 2020 4:38 PM IST
Tags
Next Story