बलौदाबाजार : दिव्यांगों को किया गया 3 लाख 20 हजार रूपये सहायता राशि का वितरण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बलौदाबाजार : दिव्यांगों को किया गया 3 लाख 20 हजार रूपये सहायता राशि का वितरण

डिजिटल डेस्क, बलौदाबाजार। 14 अक्टूबर 2020 आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में जिले के 6 जोड़े नव विवाहित दंपत्तियों को विवाह प्रोत्साहन राशि से लाभांवित किया गया है। जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन द्वारा दिव्यांग दंपत्तियों को पचास-पचास हजार रूपये का चेक वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम बलौदाबाजार तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मगरचबा से आये दिव्यांग श्री शांतनु भट्ट को राज्य सिविल सेवा भर्ती परीक्षा 2019 में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विभागीय योजनाओं के तहत प्रोत्साहन राशि के रूप में बीस हजार रूपये का चेक प्रदाय किया गया है।समस्त लाभार्थियों को कलेक्टर ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅं. फरिहा आलम सिद्की की ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुये प्रोत्साहन राशि के उचित उपयोग एवं प्रबंधन हेतु संदेश दिये है। उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला ने बताया की विभागीय योजनाओं अंतर्गत निःशक्तजनों को सामाजिक गतिशीलता एवं आर्थिक सुदृढ़ता प्रदाय करने के उद्देश्य से निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत छः दंपत्तियों को प्रोत्साहन राशि चेक का वितरण किया गया जिनमें विकासखण्ड पलारी से श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी पति श्री विरेन्द्र कुमार ग्राम सुंदरी, श्रीमती गौरी साहू पति श्री कुलदीप साहू ग्राम जारा, श्रीमती अनिशा यादव पति श्री शिवचरण यादव ग्राम दतान तथा विकासखण्ड कसडोल से श्रीमती सविता साहू पति श्री अरूण साहू ग्राम डुमरपाली, श्रीमती लक्ष्मीन उराव पति श्री संतोष उराव ग्राम दर्रा, श्रीमती भूमिसुता भोई पति श्री अश्वनी भोई ग्राम मेटकुला से है। साथ ही ग्राम पुटपुरा विकासखण्ड कसडोल से आये पांच वर्षीय श्रवणबाधित बालक को भी निःशुल्क श्रवण यंत्र का वितरण किया गयज्ञं इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग से कलाकार श्री फिरीतराम पटेल, श्री प्रीतम धु्रव एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Created On :   15 Oct 2020 8:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story