- Home
- /
- राज्य
- /
- छत्तीसगढ
- /
- बलौदा बाज़ार
- /
- बलौदाबाजार : कोरोना के 85 नये...
बलौदाबाजार : कोरोना के 85 नये मामले, 97 हुए स्वस्थ
डिजिटल डेस्क, बलौदाबाजार। 30 अक्टूबर 2020 जिले में कोरोना के 85 नये मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 5573 हो गई है। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज मिले पॉजिटिव प्रकरणों में सबसे ज्यादा 38 प्रकरण बिलाईगढ़ विकासखण्ड से हैं। इसके बाद बलौदाबाजार से 16, भाटापारा से 8, कसडोल से 6, पलारी से 9 और सिमगा से 8 पॉजिटिव प्रकरण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज 97 मरीज़ डिसचार्ज किये गए। जिले में अब तक इलाज़ के बाद डिसचार्ज किये गए व्यक्तियों की संख्या 4940 हो गई है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब केवल 557 रह गई है, जिनका इलाज़ जारी है। जिले में कोरोना से हुई मौत की संख्या 76 है। ज्यादातर मौत अन्य जटिल बीमारी से ग्रसित लोगो को कोरोना होने से हुई है। कोरोना टेस्ट की क्रिया निरंतर जारी है। आज 815 लोगों को नमूना लिया गया।
Created On :   31 Oct 2020 3:28 PM IST