• Dainik Bhaskar Hindi
  • City
  • Balodabazar: Instant implementation on the instructions of the state government, people getting caste certificate sitting at home

दैनिक भास्कर हिंदी: बलौदाबाजार : राज्य शासन के निर्देश पर त्वरित अमल लोंगो को घर बैठे मिल रहा जाति प्रमाण पत्र

July 10th, 2020

डिजिटल डेस्क बलोदा बाजार | लोगों को तहसील के चक्कर से मिली राहत जिले की पहली प्रमाण पत्र पूर्वी वर्मा को जारी,घर मे मिला प्रमाण पत्र बलौदाबाजार,9 जुलाई 2020 आम लोगों की मुश्किलों को कम करने राज्य सरकार के द्वारा जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों की घर पहुंच सेवा एक सरहानीय कदम मानी जा रहीं है। आज इस सिलसिले में बलौदाबाजार तहसील के अंतर्गत ग्राम शुक्लाभाटा निवासी कक्षा 6 वी में अध्ययनरत पुर्वी वर्मा को आज घर में स्पीड पोस्ट के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र प्रदान कर जिले में इसकी शुरुआत किया गया। घर मे जाति प्रमाण मिलने पर पूर्वी के पिता योगेश वर्मा ने बताया कि मैं 29 जून को तहसील कार्यालय स्थित लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया था। मुझें 10 दिनों में ही आज प्रमाण पत्र मिल गया। जिससे मुझें बार बार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ा। सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित ही एक सराहनीय कदम हैं जो हमें काफी राहत प्रदान करती हैं। इसके साथ ही ना केवल स्थानीय जिले बल्कि अन्य जिलों में भी आवेदक को घर पहुँचाकर प्रमाण पत्र दिया जा रहा हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार तहसील से हरीश कुमार साहू को भिलाई,पलारी तहसील से आवेदक झालू राम कुर्रे ग्राम पोस्ट लारिया एवं हेमलाल वर्मा ग्राम कौडिया को भी रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रमाण पत्र भेजा गया हैं। चक्रधारी