- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Balodabazar: Instant implementation on the instructions of the state government, people getting caste certificate sitting at home
दैनिक भास्कर हिंदी: बलौदाबाजार : राज्य शासन के निर्देश पर त्वरित अमल लोंगो को घर बैठे मिल रहा जाति प्रमाण पत्र

डिजिटल डेस्क बलोदा बाजार | लोगों को तहसील के चक्कर से मिली राहत जिले की पहली प्रमाण पत्र पूर्वी वर्मा को जारी,घर मे मिला प्रमाण पत्र बलौदाबाजार,9 जुलाई 2020 आम लोगों की मुश्किलों को कम करने राज्य सरकार के द्वारा जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों की घर पहुंच सेवा एक सरहानीय कदम मानी जा रहीं है। आज इस सिलसिले में बलौदाबाजार तहसील के अंतर्गत ग्राम शुक्लाभाटा निवासी कक्षा 6 वी में अध्ययनरत पुर्वी वर्मा को आज घर में स्पीड पोस्ट के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र प्रदान कर जिले में इसकी शुरुआत किया गया। घर मे जाति प्रमाण मिलने पर पूर्वी के पिता योगेश वर्मा ने बताया कि मैं 29 जून को तहसील कार्यालय स्थित लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया था। मुझें 10 दिनों में ही आज प्रमाण पत्र मिल गया। जिससे मुझें बार बार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ा। सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित ही एक सराहनीय कदम हैं जो हमें काफी राहत प्रदान करती हैं। इसके साथ ही ना केवल स्थानीय जिले बल्कि अन्य जिलों में भी आवेदक को घर पहुँचाकर प्रमाण पत्र दिया जा रहा हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार तहसील से हरीश कुमार साहू को भिलाई,पलारी तहसील से आवेदक झालू राम कुर्रे ग्राम पोस्ट लारिया एवं हेमलाल वर्मा ग्राम कौडिया को भी रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रमाण पत्र भेजा गया हैं। चक्रधारी
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी हुईं कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: 207 करोड़ के खर्च का अनुमान, बचत भवन में हुई बैठक पुनर्वसन की समस्या तत्काल दूर करें : केदार
दैनिक भास्कर हिंदी: सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद को कहा बम
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़ के इस शहर में अब प्लास्टिक कचरा देने पर भी मिलेगा भोजन
दैनिक भास्कर हिंदी: ओपिनियन पोल : MP, CG और राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बहुमत