- Home
- /
- राज्य
- /
- छत्तीसगढ
- /
- बलौदा बाज़ार
- /
- बलौदाबाजार : कोविड केयर सेन्टर को...
बलौदाबाजार : कोविड केयर सेन्टर को दान में मिला ऑक्सीजन मशीन
डिजिटल डेस्क, बलौदाबाजार। जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा ने दिया दान बलौदाबाजार, 27 सितंबर 2020 कसडोल क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य श्री नवीन मिश्रा ने कोविड संक्रमण एवं बचाव में शुरू से ही सहयोग का हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने कोविड के गभीर मरीज़ों के इलाज़ में उपयोग आने वाली ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरेशन उपकरण दान में दिया है। यह उपकरण सांस लेने में दिक्कत हो रहे मरीज़ों को वायुमण्डल से शुद्ध ऑक्सीजन लेकर मरीज़ को उपलब्ध कराता है। श्री मिश्रा ने कसडोल अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में आज मशीन ले जाकर एसडीएम श्री टेकचन्द अग्रवाल को सौंपा। श्री अग्रवाल ने संकट की घड़ी में सहयोग के लिए आगे आने पर श्री मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीएमओ डॉ पैकरा, जनपद सदस्य श्री अविनाश मिश्रा और योगेश बंजारे उपस्थित थे। एसडीएम ने बताया कि दो और सेवाभावी नागरिकों ने कोविड केयर सेण्टर कसडोल को इस तरह की दो मशीनें दान करने की पहल की है। उन्होंने उनको भी धन्यवाद दिया है।
Created On :   28 Sept 2020 2:07 PM IST