- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- मोबाइल में वीडियो देखते समय बैटरी...
मोबाइल में वीडियो देखते समय बैटरी फटी, बच्चे की एक आंख खराब
डिजिटल डेस्क छतरपुर । सिविल लाइन थाना अंतर्गत रामगढ़ में गुरुवार की सुबह मोबाइल में वीडियो देखते समय उसकी बैटरी फट गई। बैटरी फटने से धमाका इतनी तेज हुआ कि वीडियो देख रहे बच्चे के हाथ के परखच्चे उड़ गए और बारूद आंखों में चला जाने से एक आंख खराब हो गई। जब बच्चे को परिजनों ने देखा तो बच्चा चबूतरे पर लहुलहान पड़ा हुआ था। उसे परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉ. अंकुर खरे ने प्राथमिक इलाज देते हुए बच्चे को फौरन ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया।
वीडियो पर देख रहा था
जानकारी के अनुसार चाहत पिता खुन्नी अहिरवार उम्र 13 साल जियो के मोबाइल पर सुबह 9 बजे के लगभग वीडियो पर देख रहा था, इसी दौरान मोबाइल एकदम से गर्म हुआ और उसकी बैटरी फट गई। इससे एक धमाका हुआ और बच्चा लहुलुहान हो गया। बच्चे का बाएं हाथ के परखच्चे उड़ गए और बांयी आंख में भी बारूद घुस गया और आंख में ब्लड भर गया। इससे उसकी आंख की रोशनी चली गई। वहीं डॉक्टरों के अनुसार अभी तो आंख बहुत ज्यादा डैमेज दिखाई दे रही है। वहीं इलाज के बाद भी बच्चे को आंख से कुछ नहीं दिखाई दिया। डॉक्टरों ने बच्चे गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के लिए रैफर किया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थल की जांच की और पूरे मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार मोबाइल की बैटरी अत्याधिक गर्म होने से फटी है। हालांकि पुलिस परिजनों के बयानों के साथ ही पूरी घटना की पड़ताल कर रही है।
Created On :   8 Nov 2019 2:40 PM IST