- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- कुंए में गिरा भालू, वनकर्मियों ने...
कुंए में गिरा भालू, वनकर्मियों ने बचाई जान

-सरई वन परिक्षेत्र के खाड़ीपार गांव में पानी की तलाश में भालू कुंए में गिरा, दो घंटे की मशक्कत के बाद मिली सफलता
सिंगरौली(वैढऩ)।जंगल में जानवरों के लिये पेयजल का इंतजाम नहीं होने से वे भटकने के लिये मजबूर हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को जिले के सरई वन परिक्षेत्र के खाड़ीपार गांव में सामने आया है। बताया जाता है कि सरई के जंगल से भालू कुंए में िगर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भालू कुंए में गिरने के बाद जोर-जोर से आवाज कर रहा था। ग्रामीणों द्वारा भालू कुंए में गिरने की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल कर जंगल में छोड़ा है।
चार माह में तीसरी घटना आई सामने
बरगवां समेत चार माह के दौरान जंगली भालू के भटक कुुंए में गिरने की यह तीसरी घटना सामने आई है। इससे पहले पानी में लंबे समय से डूबे रहने से एक भालू की मौत हो गई है। जबकि वन अमला दो घटनाओं में भालू को पानी से निकालने में कामयाब हो पाया है। ऐसे में जंगल में जंगली जानवरों के लिये पानी के इंतजाम नहीं होने से लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसके बाद भी वन विभाग के अिधकारियों की नींद नहीं खुल पाई है।
फिर सामने आई प्रशिक्षण की कमी
जंगली भालू के कुंए में गिरने से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी से वनकर्मियों के प्रशिक्षण में कमी की असलियत सामने आ गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरूआत में देरी हुई और फिर जाल में फंसने की सही तरकीब पता नहीं होने वन कर्मियों का बचाव कार्य में जमकर पसीना छूटा। अच्छी बात यह है कि भालू को रेस्क्यू टीम बचाने में कामयाब रही।
Created On :   23 Dec 2019 2:56 PM IST