- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- ब्यूटीशियन बहनों से आर्केस्ट्रा में...
ब्यूटीशियन बहनों से आर्केस्ट्रा में जबरिया कराया जाता था डांस, आरोपी उप्र से गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क रीवा । ब्यूटीशियन बहनों को यूपी बुलाकर आरोपी युवक द्वारा आर्केष्ट्रा में जबरन डांस कराए जाने का मामला सामने आया है। रीवा पुलिस ने इस तरह की शिकायत सामने आने पर यूपी जाकर आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार करने के साथ ही अपहृत बालिका को दस्तयाब किया है। आरोपी के चंगुल से बड़ी बहन किसी तरह भाग कर रीवा आई थी। जिस पर उसने समान थाना में रिपोर्ट लिखाई थी कि दोनों बहन मनीष यादव निवासी सेमरहा थाना करछना जिला प्रयागराज के कहने पर ब्यूटी पार्लर का काम करने 18 अक्टूबर को गए थे। जहां हम दोनों को आर्केस्टा में डान्स करने के लिए मनीष यादव द्वारा कहा गया। जिस पर हम किसी तरह वहां से वापस आ गए। लेकिन नाबालिग छोटी बहन को आरोपी बहला-फुसलाकर अपने पास रखे हुए है। जिस पर पुलिस ने धारा 363 का अपराध दर्ज करते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने यूपी जाकर बालिका को ग्राम सेमरहा थाना करछना जिला इलाहाबाद से दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द किया। उसका कथन न्यायालय में कराया गया। जबकि आरोपी मनीष यादव पिता लालबहादुर यादव उम्र 30 साल को धारा 363, 342, 344 एवं एससीएसटी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहाँ से उसे केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया।थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने आरोपी की गिरफ्तारी और बालिका को दस्तयाब करने के लिए उप निरीक्षक आरके उपाध्याय, शाहना खान, महिला आरक्षक रीना गुप्ता, आरक्षक आरडी पटेल एवं ऋतुराज साकेत को भेजा था। जो सफलता के साथ लौटे।
Created On :   10 Jan 2021 6:07 PM IST