रैपुरा के सुजय जैन को बेस्ट स्क्रीनप्लेट राईटर का अवार्ड

Best Screenplay Writer Award to Sujay Jain of Rapura
रैपुरा के सुजय जैन को बेस्ट स्क्रीनप्लेट राईटर का अवार्ड
पन्ना रैपुरा के सुजय जैन को बेस्ट स्क्रीनप्लेट राईटर का अवार्ड

डिजिटल डेस्क पन्ना। विगत दिनों मुंबई इंटरटेनमेण्ट द्वारा आयोजित मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें रैपुरा निवासी सुजय जैन द्वारा तैयार की गई शार्ट मूवी जोकि एमेजन तथा अन्य प्लेटफार्म पर प्रदर्शित हो चुकी है उसका प्रदर्शन किया गया। शार्ट मूवी के शानदार प्रदर्शन पर रैपुरा निवासी सुजय जैन को बेस्ट स्क्रीनप्ले राईटर के एवार्ड से सम्मानित किया गया। पन्ना जिले के रैपुरा कस्बे से निकले होनहार युवक की इस उपलब्धि पर रैपुरा क्षेत्र के लोगों में उत्साह व्याप्त है। लोगों द्वारा श्री जैन को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनायें प्रेषित की गईं हैं। 

Created On :   24 Nov 2022 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story