- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- भोपाल: शहर के बस स्टैंडों पर स्थित...
भोपाल: शहर के बस स्टैंडों पर स्थित सुलभ जन सुविधा केंद्र अब 24 घंटे खुले रहेंगे - कलेक्टर अविनाश लवानिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कहा है कि शहर के बस स्टैंडों पर बने सुलभ जन सुविधा केंद्र अब 24 घंटे खुले रहेंगे, जिससे यात्रीगणों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आए। यह निर्देश उन्होंने मंगलवार देर रात शहर के हमीदिया अस्पताल स्थित रैन बसेरा तथा हलालपुरा बस स्टैंड स्थित रेन बसेरे के औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री वीएस चौधरी कोलसानी, वार्ड प्रभारी और जोनल अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि रैन बसेरों में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में कोविड के दृष्टिगत भोजन की व्यवस्था पूर्व की तरह 5 रुपए में तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश भी जोनल अधिकारी और वार्ड प्रभारी को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखा जाए और मॉनिटरिंग भी की जाये। इसके साथ ही उन्होंने संधारित किए गए रजिस्टर का अवलोकन भी किया। कलेक्टर श्री लवानिया ने रैन बसेरों में रुके व्यक्तियों से चर्चा भी की और उनसे उनका हाल-चाल भी जाना।
Created On :   31 Dec 2020 4:12 PM IST