बीना खदान में बड़ी दुर्घटना - फुंक गई करोड़ों की शोवेल मशीन

Big crash in Bina mine - Shovel machine worth crores blown
बीना खदान में बड़ी दुर्घटना - फुंक गई करोड़ों की शोवेल मशीन
बीना खदान में बड़ी दुर्घटना - फुंक गई करोड़ों की शोवेल मशीन

डिजिटल डेस्क सिंगरौली बीना । सोमवार की सुबह तकरीबन 9 बजे एनसीएल सिंगरौली की बीना खदान में बड़ा हादसा होते होते बच गया । जनरल शिफ्ट शुरू होने वाली थी उसी समय डीजल से चलने वाले शोवेल मशीन के पिछले हिस्से में अचानक आग भड़क उठी। बताया जाता है कि करोड़ों रुपए की मशीन के पिछले हिस्से में लगी आग से रेडिएटर समेत कीमती पाट्र्स पुर्जे जल गये। खदान में पानी का छिड़काव करने वाले टैंकर ने आनन- फानन जाकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका ।अंतत: बीना परियोजना के फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। दुर्घटना से कुछ देर पहले ही रात्रि पाली के  ऑपरेटर मशीन छोड़कर जनरल शिफ्ट को हैंड ओवर करने वाले थे । जनरल शिफ्ट के द्वारा मशीन का मेंटेनेंस किया जाना था। उससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई मशीन जलने की जानकारी होते ही बीना परियोजना प्रबंधन के अधिकारी सेफ्टी विभाग और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद मशीन की आग बुझाई जा सकी । बताया जा रहा है कि टाटा हिताची की 3.2 क्यूबिक मीटर क्षमता वाली शोवेल 2019 में खरीदी गई थी। मशीन की कीमत तकरीबन डेढ़ से दो करोड़ रुपए बताई जा रही है । दुर्घटना के कारणों की जांच जांच शुरू कर दी गई है ।फिलहाल जांच टीम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
 

Created On :   17 Aug 2020 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story