ट्रेलर की ठोकर से बाइक में लगी आग, सवार गंभीर

Bike caught fire due to trailer hit, rider serious
ट्रेलर की ठोकर से बाइक में लगी आग, सवार गंभीर
बाईपास तिराहा में हादसा ट्रेलर की ठोकर से बाइक में लगी आग, सवार गंभीर

डिजिटल डेस्क रीवा। चोरहटा बाईपास तिराहा में सोमवार की रात ट्रेलर वाहन की ठोकर से बाइक में आग लग गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है। चोरहटा पुलिस के मुताबिक ट्रेलर वाहन रतहरा बाईपास की ओर जा रहा था। जिससे बाइक को ठोकर लग गई। यह बाइक इस ट्रेलर वाहन में फंस कर घिसटती गई। जबकि बाइक सवार दूर उछल कर गिरा। इसी दौरान बाइक में आग भड़की और     पूरी तरह जल गई। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार आशीष तिवारी निवासी खैरा को संजय गांधी हॉस्पिटल भेजा गया है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

Created On :   6 Dec 2021 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story