गैस सिलेंडर लोडेड ट्रेक्टर की चपेट में आया बाइक सवार, मौत

Bike rider hit by gas cylinder loaded tractor, death
गैस सिलेंडर लोडेड ट्रेक्टर की चपेट में आया बाइक सवार, मौत
रीवा शहर में दुर्घटना  गैस सिलेंडर लोडेड ट्रेक्टर की चपेट में आया बाइक सवार, मौत

डिजिटल डेस्क रीवा। गैस सिलेंडर से लोडेड ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में बोदा-अजगरहा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे हुई। पुलिस ने बताया कि शिवकुमार तिवारी  पिता महेन्द्र तिवारी (35) निवासी मनकहरी बाइक से शहर की ओर आ रहा था। इसी दौरान वह सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लोडेड ट्रेक्टर की चपेट में आ गया। शिवकुमार को तत्काल ही उपचार के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रैक्टर छोड़ भागा चालक
इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेक्टर को जब्त कर लिया।   पुलिस ने बताया कि ट्रेक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर तलाश की जा रही है।
 

Created On :   27 Aug 2021 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story