- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- BJP General Secretary-Collector arrived to give memorandum to two dozen people
दैनिक भास्कर हिंदी: दो दर्जन लोगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा महामंत्री - कलेक्टर ने लगाई क्लास, भाग खड़े हुए समर्थक ,थाने में माफीनामा लिखवाकर छोड़ा

डिजिटल डेस्क निवाड़ी । निवाड़ी जनपद सीईओ को हटाने की मांग करने करीब दो दर्जन समर्थकों के साथ भाजपा महामंत्री गुुरुवार दोपहर करीब 2 बजे कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे। धारा 144 के उल्लंघन पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने फटकार लगाई। कुछ समर्थक कलेक्टर की नाराजगी देख पहाड़ी पर भाग खड़े हुए। अन्य लोगों को थाने ले जाकर माफीनामा और वचन पत्र लिखवाया, इसके बाद छोड़ा गया।
भाजपा महामंत्री एवं टेहरका सरपंच प्रतिनिधि ग्यादीन अहिरवार गुरुवार को करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को साथ लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में उन्होंने लोकायुक्त सागर के माध्यम से निवाड़ी जनपद सीईओ को रिश्वत लेते पकड़ाए जाने से खुद को असुरक्षित बताया। विवेचना के दौरान जनपद सीईओ को निवाड़ी से हटाने की मांग की। कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन और जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए लोग ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे। धारा 144 के उल्लंघन पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने लोगों को फटकार लगाई। थाने ले जाने के लिए निर्देशित किया तो कुछ लोग भाजपा महामंत्री के समर्थन पहाड़ी पर दौड़कर लगाकर भागे। ग्यादीन अहिरवार सहित जो लोग रुके रहे, उन्हें पुलिस थाने लाया गया। 15 लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई की गई। धारा 144 के उल्लंघन पर माफीनामा लिखवाया गया। दोबारा कानून न तोडऩे का वचन लिखित में लिया गया।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर में कुल संक्रमित 34 - चंदला में संक्रमित की मां शिकायत करने गई थी थाने, पूरा स्टाफ क्वारेंटाइन
दैनिक भास्कर हिंदी: MP Weather: मध्य प्रदेश के तीन जिलों में आंधी-बारिश का कहर, 7 लोगों की मौत, बिजली ठप
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का मरीज मिलने के बाद छतरपुर का बाजार बंद, केवल जरूरी सामग्री की दुकानें ही खुल सकेंंगी
दैनिक भास्कर हिंदी: अजब-गजब: महाभारत काल से जुड़ा है छतरपुर का यह रहस्यमयी कुंड, वैज्ञानिक आज तक नहीं नाप पाए इसकी गहराई
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर मेंआइसोलेशन वार्ड में दो मरीजों की मौत, एक की रिपोर्ट निगेटिव