- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- दो दर्जन लोगों को लेकर ज्ञापन देने...
दो दर्जन लोगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा महामंत्री - कलेक्टर ने लगाई क्लास, भाग खड़े हुए समर्थक ,थाने में माफीनामा लिखवाकर छोड़ा
डिजिटल डेस्क निवाड़ी । निवाड़ी जनपद सीईओ को हटाने की मांग करने करीब दो दर्जन समर्थकों के साथ भाजपा महामंत्री गुुरुवार दोपहर करीब 2 बजे कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे। धारा 144 के उल्लंघन पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने फटकार लगाई। कुछ समर्थक कलेक्टर की नाराजगी देख पहाड़ी पर भाग खड़े हुए। अन्य लोगों को थाने ले जाकर माफीनामा और वचन पत्र लिखवाया, इसके बाद छोड़ा गया।
भाजपा महामंत्री एवं टेहरका सरपंच प्रतिनिधि ग्यादीन अहिरवार गुरुवार को करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को साथ लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में उन्होंने लोकायुक्त सागर के माध्यम से निवाड़ी जनपद सीईओ को रिश्वत लेते पकड़ाए जाने से खुद को असुरक्षित बताया। विवेचना के दौरान जनपद सीईओ को निवाड़ी से हटाने की मांग की। कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन और जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए लोग ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे। धारा 144 के उल्लंघन पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने लोगों को फटकार लगाई। थाने ले जाने के लिए निर्देशित किया तो कुछ लोग भाजपा महामंत्री के समर्थन पहाड़ी पर दौड़कर लगाकर भागे। ग्यादीन अहिरवार सहित जो लोग रुके रहे, उन्हें पुलिस थाने लाया गया। 15 लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई की गई। धारा 144 के उल्लंघन पर माफीनामा लिखवाया गया। दोबारा कानून न तोडऩे का वचन लिखित में लिया गया।
Created On :   19 Jun 2020 6:58 PM IST