भाजपा नेत्री ने पुत्र वधु को जान से मारने की कोशिश की - मामला पहुंचा थाने

BJP leader tried to kill son bride - death reached police station
 भाजपा नेत्री ने पुत्र वधु को जान से मारने की कोशिश की - मामला पहुंचा थाने
 भाजपा नेत्री ने पुत्र वधु को जान से मारने की कोशिश की - मामला पहुंचा थाने

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। स्थानीय भाजपा नेत्री के खिलाफ घरेलू विवाद, मारपीट एवं प्रताडऩा देने का मामला कोतवाली थाने पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार घुरीताल निवासी भाजपा नेत्री सरोज शाह पर यह आरोप 24 वर्षीय सपना नामक महिला ने लगाये हैं जो उनकी रिश्ते में बहू बताई जा रही है। रविवार को पीडि़ता महिला ने कोतवाली पहुंचकर अपनी फरियाद दर्ज कराई है। पीडि़ता ने भाजपा नेत्री पर दुपट्टे से गला घोंट कर मारने का प्रयास सहित प्रताडऩा दिये जाने का आरोप भी जड़ा है। जानकारी के अनुसार मामले को तूल पकड़ता देख व बात घर की चहरदीवारी से बाहर थाने पहुंचते देख भाजपा नेेत्री भी कोतवाली जा पहुंची। उन्होंने भी मारपीट के आरोपितों के विरूद्ध शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एमएलसी हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। ड्यूटी डॉ. राहुल पाठक ने मुलाहिजा के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। बताया जाता है कि भाजपा नेत्री के पुत्र सुमित शाह ने सपना नाम की महिला के साथ अंतरजातीय विवाह किया है। भाजपा नेत्री इस रिश्ते को पचा नहीं पा रही थी। कुछ समय बाद भाजपा नेत्री दबंगई पर उतारू हो गई। जिससे आये दिन विवाद की स्थिति बनने लगी। जिसके बाद दोनो पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करायी।
 

Created On :   25 Nov 2019 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story