Rajasthan Politics: वसुंधरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण, बीजेपी पर दोष लगाने की कोशिश कर रही कांग्रेस

BJP leader Vasundhara Raje reaction on Rajasthan political Crisis said It is unfortunate Congress blame on BJP
Rajasthan Politics: वसुंधरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण, बीजेपी पर दोष लगाने की कोशिश कर रही कांग्रेस
Rajasthan Politics: वसुंधरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण, बीजेपी पर दोष लगाने की कोशिश कर रही कांग्रेस
हाईलाइट
  • कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान जनता उठा रही
  • कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर दोष लगाने की कोशिश कर रही है
  • राजस्थान के सियासी घमासान पर बोलीं वसुंधरा राजे

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में सियासी संकट के बीच शनिवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के लोग कांग्रेस के आंतरिक कलह की कीमत चुका रहे हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर लगाए गए विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों पर वसुंधरा ने कहा, कांग्रेस अपने घर की लड़ाई में बीजेपी और बीजेपी नेतृत्व पर दोष लगाने की कोशिश कर रही है।

वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान आज राजस्थान की जनता हो उठाना पड़ रहा है। ऐसे समय में जब हमारे प्रदेश में कोरोना से 500 से ज्यादा मौते हो चुकी हैं। करीब 28 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। 

वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में कहा, ऐसे समय में जब टिड्डी हमारे किसानों के खेतों पर लगातार हमले कर रही है, ऐसे समय में जब हमारी महिलाओं के खिलाफ अपराध ने सीमाएं लांघ दी हैं। ऐसे समय में जब प्रदेशभर में बिजली समस्या चरम पर है और ये तो केवल मैं कुछ ही समस्याएं बता रही हूं। कांग्रेस, बीजेपी और बीजेपी नेतृत्व पर दो। लगाने का प्रयास कर रही है। सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए। कभी तो जनता के बारे में सोचिए।

Created On :   18 July 2020 11:07 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story