Dausa Road Accident: राजस्थान में कंटेनर ने पिकअप को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, 11 श्रद्धालुओं की मौत, दौसा कलेक्टर ने दी ये जानकारी

राजस्थान में कंटेनर ने पिकअप को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, 11 श्रद्धालुओं की मौत, दौसा कलेक्टर ने दी ये जानकारी
  • राजस्थान के दौसा में हुआ सड़क भीषण हादसा
  • कंटेनर ने पिकअप को पीछे से मारी जोरदार टक्कर
  • 10 लोगों की मौके पर हुई मौत

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के दौसा से एक दर्दनाक खबर सामने आई हैं। सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि, 11 लोग गंभीर से रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा उस वक्त का बताया जा रहा है, जब एक पिकअप में सवार करीब 20 से ज्यादा लोग सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। अचानक यात्रियों से भारी पिकअप की कंटेनर से टक्कर हो गई। ये सभी यात्री उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौला के बताए जा रहे हैं।

सभी घायलों की गंभीर हालत

जानकारी के मुताबिक, ये सत्री श्रद्धालु खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन करने गए थे। वापसी के दौरान बुधवार तड़के 3.30 से 4 बजे के बीच दोनों वाहन की आपस में टक्कर हो गई। कंटेनर से भिड़त होने के बाद मौके पर 10 लोगों की मौत गई, जबकि एक गंभीर घायल ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ा, मरने वालों में 7 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल है। वहीं, इस दुर्घटना में शामिल सभी यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है।

ऐसे हुई दोनों वाहनों की टक्कर

पुलिस की शुरूआती जांच में बताया गया है कि कंटेनर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मारी है। कुछ घायलों को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। वहीं, दो लोगों को दौसा अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भार्ती कराया गया है। दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार के मुताबिक, इस दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई है वे खाटूश्यमा जी और सालासर बालाजी के दर्शन करने के बाद यूपी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान एक पैसेंजर ट्रक की एक ट्रेलर से टक्कर हो गई।

Created On :   13 Aug 2025 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story