Jaipur Hospital Fire: जयपुर अग्निकांड में जान गंवाने वाले मरीजों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान, जानें कितनी राशि दी जाएगी?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के सवाई मान सिंह अस्पताल अग्निकांड के बाद सरकार ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की है। ट्रॉमा सेंटर में न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर रूम में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले आठ मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में लगी आग में 7 लोगों की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। राज्य सरकार इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं फिर न हों।
हाई लेवल कमेटी का गठन
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल के अग्निकांड की जांच-पड़ताल के आदेश दे दिए हैं। सीएम ने इस हादसे की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन भी किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता चिकित्सा विभाग के आयुक्त इकबाल खान करेंगे। जानकारी के मुताबिक, कमेटी में अतिरिक्त निदेशक (अस्पताल प्रशासन, राजमेस) मुकेश कुमार मीणा, मुख्य अभियंता (राजमेस) चंदन सिंह मीणा, मुख्य अभियंता (विद्युत, पीडब्ल्यूडी) अजय माथुर, अतिरिक्त प्रधानाचार्य (एसएमएस मेडिकल कॉलेज) डॉक्टर आरके जैन और मुख्य अग्निशमन अधिकारी (नगर निगम, जयपुर) शामिल हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आईसीयू वार्ड में आग लगने से बड़ी दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर मरीजों को सुरक्षित दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। आईसीयू में मौके पर मौजूद डॉक्टरों, नर्सों और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने आग के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताई।
Created On :   7 Oct 2025 8:49 AM IST