Breaking News: आज की बड़ी खबरें 07 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 07 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 8 Oct 2025 1:32 AM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 साल का कार्यकाल बेमिसाल - गौरव वल्लभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में 24 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। इसी क्रम में भाजपा प्रवक्‍ता गौरव वल्लभ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 साल बेमिसाल रहे। भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 साल बेमिसाल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की सेवा की, उसके बाद संपूर्ण भारत की सेवा करने का काम किया है। पीएम के नेतृत्‍व में 11 सालों में भारत दुनिया की चौथी अर्थव्‍यवस्‍था बना और आने वाले समय में जल्‍द ही तीसरी अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा। एक भारतीय और कार्यकर्ता होने के नाते मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करूंगा कि पीएम मोदी इसी तरह देश की सेवा करते रहें और 2047 में विकसित भारत के संकल्‍प को प्राप्‍त करें।

  • 8 Oct 2025 12:33 AM IST

    पृथ्वी शॉ फिर विवादों में, मुंबई के खिलाड़ियों से भिड़े

    भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एक बार फिर से विवादों में हैं। मुंबई और पुणे के बीच खेले गए एक अभ्यास मैच में पृथ्वी मुंबई टीम के खिलाड़ी से भिड़ गए। शॉ पहले मुंबई की तरफ से खेला करते थे। जानकारी के मुताबिक मैच बिल्कुल शांति के साथ खेला जा रहा है। मुशीर खान द्वारा 220 गेंदों पर 181 रन बनाने वाले शॉ का विकेट लेने के बाद खिलाड़ियों के बीच झड़प हो गई। जैसे ही बल्लेबाज मैदान से बाहर गया, पुणे के कुछ खिलाड़ियों ने उन पर गाली-गलौज की। शॉ भी गाली-गलौज के बाद मुशीर की ओर बल्ला लेकर आगे बढ़े। अन्य खिलाड़ियों और अंपायरों ने बीच-बचाव किया।

  • 8 Oct 2025 12:20 AM IST

    पीएम मोदी ने संवैधानिक मूल्यों के साथ किया है राष्ट्र का मार्गदर्शन - संजय उपाध्याय

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में 25 वर्ष (राज्य के सीएम और देश के पीएम) पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक संजय उपाध्याय ने उन्‍हें बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निष्कलंक रहकर संवैधानिक मूल्यों के साथ देश का नेतृत्व कर रहे हैं। भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पद पर 25 वर्ष पूरे करने पर बधाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इतने लंबे समय से निष्कलंक रहकर संवैधानिक मूल्यों के साथ देश का नेतृत्व कर रहे हैं। आलोचनाओं और चुनौतियों को अवसर में बदलते हुए उन्होंने गरीब कल्याण, महिला सुरक्षा, किसान हित, मजदूरों को न्यूनतम वेतन, युवाओं के लिए स्टार्टअप योजनाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को ऊंचा उठाने में उनका बड़ा योगदान है। वे स्वस्थ रहें और विकसित भारत के लक्ष्य तक देश की सेवा करते रहें।

  • 8 Oct 2025 12:05 AM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 साल का कार्यकाल बेमिसाल - गौरव वल्लभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में 24 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। इसी क्रम में भाजपा प्रवक्‍ता गौरव वल्लभ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 साल बेमिसाल रहे। भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 साल बेमिसाल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की सेवा की, उसके बाद संपूर्ण भारत की सेवा करने का काम किया है। पीएम के नेतृत्‍व में 11 सालों में भारत दुनिया की चौथी अर्थव्‍यवस्‍था बना और आने वाले समय में जल्‍द ही तीसरी अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा। एक भारतीय और कार्यकर्ता होने के नाते मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करूंगा कि पीएम मोदी इसी तरह देश की सेवा करते रहें और 2047 में विकसित भारत के संकल्‍प को प्राप्‍त करें।

  • 7 Oct 2025 10:53 PM IST

    ‘कांतारा चैप्टर 1’ मेकर्स की चेतावनी, फैंस दैवीय किरदारों की नकल न करें

    दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इसे सोशल मीडिया पर भी फैंस से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

  • 7 Oct 2025 10:34 PM IST

    सरदार पटेल की 150वीं जयंती होगी बेहद खास, दिल्ली सरकार आयोजित करेगी कई कार्यक्रम

    दिल्ली सरकार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को खास और यादगार बनाने के लिए ‘सरदार @ 150’ नाम से एक बड़ा अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता, नशामुक्त जीवन और आत्मनिर्भर भारत का संदेश फैलाना है। यह कार्यक्रम पूरे अक्टूबर और नवंबर महीने तक चलेगा।

  • 7 Oct 2025 10:04 PM IST

    अंकिता कोंवर बनीं पहली असमिया आयरनमैन ट्रायथलॉन फिनिशर, मिलिंद सोमन ने जताया गर्व

    मशहूर मॉडल और फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने बार्सिलोना में आयोजित फुल आयरनमैन ट्रायथलॉन पूरा कर पहली असमिया महिला बनने का गौरव हासिल किया। इस उपलब्धि पर मिलिंद ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की और अंकिता के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर अंकिता के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "अंकिता कोंवर, तुम भारत का गर्व हो! तुम एक आयरनमैन हो! मुझे तुम पर बेहद गर्व है। एस्टोनिया 70.3 तुम्हारा शानदार अभ्यास था और बार्सिलोना में तुम्हारा पहला फुल आयरनमैन दोस्तों अर्जुन कौवले और धीरेंद्र बोत्रा के साथ यादगार रहा। सुना है तुम पहली असमिया महिला हो, जिसने फुल आयरनमैन पूरा किया। कमाल की बात!"

  • 7 Oct 2025 9:34 PM IST

    प्रधानमंत्री मोदी 8 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 9वें संस्करण का करेंगे उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर को सुबह लगभग 9:45 बजे यशोभूमि, नई दिल्ली में एशिया के सबसे बड़े दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम, इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 के 9वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि बुधवार यानी 8 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे मैं यशोभूमि, नई दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस में भाग लूंगा। इस बैठक में 'नवाचार से परिवर्तन' विषय पर विचार-विमर्श होगा। इस मंच पर दूरसंचार क्षेत्र में भारत की प्रगति पर प्रकाश डाला जाएगा और इस क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने से संबंधित चर्चाएं भी होंगी।

  • 7 Oct 2025 9:05 PM IST

    सिख राजनीति को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत - ज्ञानी हरप्रीत सिंह

    शिरोमणि अकाली दल पुनर-सुरजीत पार्टी के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह मंगलवार को अमृतसर स्थित गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूला सिंह में संगत से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिख राजनीति को मजबूत करने के लिए अब युवाओं और बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि एक “गुप्त साजिश” के तहत सिख युवाओं को राजनीति से दूर किया गया है, लेकिन अब समय आ गया है कि यह वर्ग फिर से सियासत में सक्रिय भूमिका निभाए।

  • 7 Oct 2025 7:43 PM IST

    बिहार में फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी प्रवीण खंडेलवाल

    बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत तेज हो गई है। इसी क्रम में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए दावा किया कि बिहार में फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बिहार ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। इसलिए यह निश्चित है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी और चुनाव के बाद बिहार में विकास कार्य और भी तेजी से जारी रहेंगे।"

Created On :   7 Oct 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story