Bihar Chunav 2025: 'तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें नहीं उनके पिता...' ओवैसी ने महागठबंधन में शामिल होने को लेकर RJD पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके बाद से राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई हैं। इस बार फिर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी राष्ट्रीय जनता दल पार्टी और उसके नेता तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। सोमवार को ओवैसी ने दरभंगा में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उनकी पार्टी को महागठबंधन में शामिल होने के लिए आरजेडी पर हमला किया है।
ओवैसी ने बताया, "तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें नहीं उनके पिता जी को लेटर आया होगा, हमको नहीं आया है, तो हमने कहा कि इनको भी लेटर लिखिए। अख्तरुल ईमान ने पत्र लिखा और ढोल बजाकर घर पर जाकर लेटर दिया कि कान खोलकर सुन लो कि हम दे रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "अख्तरुल ईमान (एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष) ने पत्र में क्या लिखा कि हमको छह सीटें दो। यह भी लिखकर दिया कि आप (तेजस्वी यादव) मुख्यमंत्री बनते हैं तो हमको मंत्री नहीं चाहिए। आप खुद फैसला कर लीजिए कि इसमें मेरा क्या फायदा है। अख्तरुल इमान का क्या फायदा है।"
असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी और तेजस्वी यादव को लेकर कहा, "हम में और उनमें एक ही फर्क है, हम कह रहे हमको ये चाहिए लेकिन उसके बाद भी वे बात करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो बिहार की जनता को मालूम हो गया कि कौन मोदी-नीतीश की सरकार दोबारा बनाने से रोकना चाहता है और कौन लाना चाहता है। सुन लो तेजस्वी… सुन लो राजद के नेता हम तुमको बता रहे हैं तुम्हारी नादानी तुमको नुकसान पहुंचाएगी. तुम्हारा गुरुर तुमको कमजोर करके रख देगा। तुम समझ रहे हो तुम सब कुछ कर लोग... नहीं कर सकते। तुमको अगर बिहार में बीजेपी को रोकना है, बिहार में दोबारा बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार को रोकना है, तो तुमको ओवैसी और अख्तरुल ईमान का हाथ पकड़ना होगा।"
Created On :   7 Oct 2025 1:14 AM IST