Bihar Election Date: बिहार चुनाव को लेकर BSP का बड़ा ऐलान, मायावती राज्य की इतनी सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

बिहार चुनाव को लेकर BSP का बड़ा ऐलान, मायावती राज्य की इतनी सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने प्रतिक्रिया जारी की है। उन्होंने चुनाव आयोग के स्वागत किया और उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी यह चुनाव लड़ रही है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। तारीखें सामने आते ही बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने प्रतिक्रिया जारी की है। उन्होंने चुनाव आयोग के स्वागत किया और उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी यह चुनाव लड़ रही है। जनता की बलाई के लिए आयोग से चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र कराने की बात कही।

राज्य में दो चरणों में मतदान होंगे। पहला फेज 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को होगा। इसके परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

बीएसपी सुप्रीमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बहुप्रतीक्षित बिहार राज्य विधानसभा आमचुनाव के लिये दो चरणों में दिनांक 6 व 11 नवम्बर को मतदान कराने की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज की गयी घोषणा का स्वागत।

चुनाव आयोग व्यापक जन व देशहित तथा देश में लोकतंत्र की मज़बूती के लिए मतदान की व्यवस्था जनता की चाह के मुताबिक वास्तविक रूप से स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा धन व बाहुबल के अभिशाप से मुक्त कराने के साथ ही पुलिस व सरकारी तंत्र के दुरुपयोग से पाक-साफ होना सुनिश्चित करने के लिये सख़्त व प्रभावी कदम उठायेगा, ऐसी उम्मीद।"

उन्होंने आगे लिखा, "बी.एस.पी. की बिहार के लोगों से भी विशेष अपील है कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रत्येक नागरिक को दिये गये वोट के अति महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकार को इस्तेमाल करने के लिये लोकतंत्र के इस उत्सव में शान्तिपूर्ण तरीके से बढ़-चढ़ कर शामिल हों।"

मायावती ने बताया, "उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) बिहार विधानसभा का यह चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लगभग सभी सीटों पर लड़ेगी, जिसकी तैयारी के लिये पार्टी के हर स्तर के लोग काफी पहले से जी-जान से सक्रिय हैं तथा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री आकाश आनन्द के नेतृत्व में ’सर्वजन हिताय जागरण यात्रा’ आदि का भी सफल आयोजन किया गया है। पार्टी को उम्मीद है कि बिहार के लोग अपने राज्य में ’कानून द्वारा कानून का राज’ की आदर्श व्यवस्था हेतु ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के पक्ष में ’हाथी’ चुनाव चिन्ह् पर मतदान करके बी.एस.पी. उम्मीदवारों को ज़रूर कामयाब बनायेंगे। धन्यवाद"

Created On :   6 Oct 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story