उत्तर प्रदेश न्यूज: 'भाजपा और उसके संगी-साथी अपनी सत्ता...' CJI पर जूता फेंकने के मामले में सपा चीफ ने दी प्रतिक्रिया

भाजपा और उसके संगी-साथी अपनी सत्ता... CJI पर जूता फेंकने के मामले में सपा चीफ ने दी प्रतिक्रिया
एक वकील ने सुनाई के दौरान हंगामा करते हुए जज के ऊपर कथित तौर पर जूता फेंक दिया है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोगों को हाथों में जूता भी अपने आप को अपमानित समझता है।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। देश के सर्वोच्च न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश बीआर गवाई के ऊपर जूता फेंकने का मामला सामने आया है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। मुख्य न्यायाधीश पर इस मामले की पुष्टि कोर्ट में मौजूद अन्य एक वकील ने की है। उन्होंने बताया कि एक वकील ने सुनाई के दौरान हंगामा करते हुए जज के ऊपर कथित तौर पर जूता फेंक दिया है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोगों को हाथों में जूता भी अपने आप को अपमानित समझता है।

क्या बोले सपा चीफ?

सपा चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पीडीए समाज का अपमान करनेवाले ऐसे असभ्य लोग दरअसल अपने दंभ और अहंकार के मारे होते हैं। इनकी प्रभुत्ववादी सोच नफ़रत को जन्म देती है, जो देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए जितनी होती है, उतनी ही समाज के सबसे कमज़ोर अंतिम व्यक्ति के लिए भी। ऐसे लोग वर्चस्ववाद की बीमारी से घोर ग्रसित होते हैं। हम इसलिए कहते हैं, पीडीए का मतलब है ‘पीड़ित, दुखी, अपमानित’।"

उन्होंने आगे लिखा, "पीडीए समाज की उदारता और भलमनसाहत 5000 सालों से ऐसे लोगों को माफ़ करती आई है, लेकिन इस हद तक अपमान के बाद पीडीए समाज अब और नहीं सहेगा।"

बीजेपी पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए आगे लिखा, "भाजपा और उसके संगी-साथी अपनी सत्ता के अंतिम दौर में हैं , क्योंकि उनकी भ्रष्ट चुनावी साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है, वो अब कभी नहीं जीतेंगे। इसीलिए हताश होकर वो ऐसे कुकृत्य कर रहे हैं। भाजपाई इस बार जाएंगे तो फिर कभी नहीं आएंगे क्योंकि जब आबादी का 90% हिस्सा अपने हक़-अधिकार के लिए जाग गया है तो 10% का गुरूर और सिंहासन अब और नहीं टिकेगा।"

यादव ने बताया, "भारत के सामाजिक-राजनीतिक इतिहास में ये दौर ‘अपमान बनाम सम्मान’ के संघर्ष का है। पीडीए अपने स्वाभिमान और स्वमान का ये अंतिम संघर्ष निर्णायक रूप से जीतकर रहेगा।"

Created On :   6 Oct 2025 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story