Chief Justice BR Gavai: सीजेआई गवई मामले में आप ने बीजेपी को घेरा, कह दी ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंक मामले में लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना सीजेआई पर होना, वह केवल उनके साथ नहीं हुआ है बल्कि भारत की आत्मा पर भी हमला किया गया है। इस देश की न्यायपालिका पर यह हमला किया गया है। पूर्व सीएम ने कहा कि दलित का बेटा मेहनत और ईमानदारी से भारत की सबसे शीर्ष कुर्सी पर पहुंचे हैं, जो इन लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।
आप ने दी ये प्रतिक्रिया
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "इनकी हिम्मत तो देखो। इनके समर्थक खुलेआम CJI को सोशल मीडिया पर धमकियां दे रहे हैं। इस तरह की राजनीति और गुंडागर्दी ये देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।"
वहीं, इस मामले में आप सांसद संजय सिंह ने भी कहा, "मोदी राज में दलितों के प्रति नफ़रत और घृणा का भाव रखने वाले लोगों की हिम्मत तो देखिए CJI के गले में हाण्डी बांधकर जूता मारने का वीडियो जारी किया जा रहा है। इस देश के दलित शोषित वंचित लोगों से अपील है इस अपमान का बदला BJP को सत्ता से भगाकर लें।"
क्या है मामला?
सुप्रीम कोर्ट में जब सीजेआई सुनवाई कर रहे थे। उस दौरान एक 71 साल के वकील राकेश किशोर ने हंगामा किया। इनता ही नहीं उन पर जूता उछालने की भी कोशिश की। इस घटना के तुरंत बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) एक्सन मोड़ में आया और वकील का लाइसेंस निलंबित कर दिया। पुलिस सूत्रों ने इस मामले में जानकारी दी और बताया, "सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।"
Created On :   7 Oct 2025 12:54 AM IST