Rajasthan Building Collapse: जयपुर के सुभाष चौक में भरभराकर गिरि 4 मंजिला हवेली, 2 की मौत, 5 घायल, हादसे की वजह आई सामने

जयपुर के सुभाष चौक में भरभराकर गिरि 4 मंजिला हवेली, 2 की मौत, 5 घायल, हादसे की वजह आई सामने
  • जयपुर में बड़ा हादसा
  • बारिश ने की 4 मंजिला इमारत की नींव कमजोर
  • अचानक गिरी इमारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बारिश और बारिश से होने वाली घटनाओं का सिलसिला जारी है। इस बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां सुभाष चौक इलाके में 4 मंजिला इमारत का एक बड़ा हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बिल्डिंग के गिरते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वह मौके पर पहुंची। SDRF टीम ने भी मलबे से लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को हादसे की जानकारी रात करीब 1:30 बजे मिली।

7 में से 2 की मौत

एडीसीपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बिल्डिंग में 19 लोग रह रहे थे। हादसे में 7 लोग घायल हुए जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन 2 लोग अपनी जिंदगी की जंग जीतने में नाकाम रहे। बाकी, 5 लोग अभी भी हॉस्पिटल में एड्मिट हैं।

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

जानकारी के अनुसार, बारिश के चलते इमारत की नींव कमजोर हो गई और इतना बड़ा हादसा हो गया।

एडीसीपी ने हादसे को लेकर दी जानकारी

एडीसीपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने घटना से जुड़ी अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात करीब 2 बजे पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस मकान में करीब 19 लोग रह रहे थे, जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं और 2 की मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है।

Created On :   6 Sept 2025 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story