Haridwar News: हरिद्वार में पेशी पर ले जा रहे बदमाश पर भारी फायरिंग, दो सिपाही भी हुए घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात हुई है। इस फायरिंग ने पूरे जिले में हाहाकार मचा दिया है। लक्सर फ्लाइओवर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे कुख्यात अपराधी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई हैं। इस हमले में अपराधी के साथ-साथ दो पुलिस कॉन्टेबल भी घायल हुए हैं। घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़े -असली घटनाओं से प्रेरित 'सिराई' की कहानी, लेखक बोले- 'जिन दो लोगों पर फिल्म आधारित है, उन्हें सिर्फ मैंने देखा है'
कहां ले जाया जा रहा था अपराधी?
जानकारी के मुताबिक, कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को रुड़की जेल से स्पेशल वाहन के जरिए लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। जैसे ही पुलिस की गाड़ी लक्सर फ्लाईओवर के पास पहुंची, वैसे ही पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने सीधे विनय त्यागी पर निशाना साधते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इसके बाद पुलिस वालों पर भी गोलियां चलाई हैं।
यह भी पढ़े -ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाऊ विकास की नींव रखना 'जी राम जी' का उद्देश्य, प्रधानमंत्री कार्यालय ने शेयर किया शिवराज चौहान का लेख
वीडियो हो रहा वायरल
इश बीच घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। वीडियो में साफ तरह से दिख रहा है कि बदमाश हथियार लेकर सड़क पर दौड़ रहे हैं। साथ ही फायरिंग भी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाशों को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जै। इससे लोगों में भी डर नजर आ रहा है। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया था और बदमाशों की तलाश करनी शुरू कर दी थी। इस पर एडिशनल एसपी ने बताया है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि सभी अपराधियों की तलाश जारी है।
Created On :   24 Dec 2025 5:48 PM IST












