मोदी सरकार का बड़ा फैसला: 400km से भी ज्यादा लंबा होगा मेट्रो नेटवर्क, बनेंगे 13 नए स्टेशन, दिल्ली-NCR को बड़ी सौगात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-NCR को बड़ी सौगात मिली है। बुधवार (23 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मेट्रो से जुड़े अहम फैसले लिए गए हैं। इसी के साथ ही दिल्ली मेट्रो के चरण-V (A) (Phase-VA) के विस्तार को मंजूरी भी मिल गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि फेज 5 के तहत 13 नए स्टेशनों का निर्माण होगा। इसके लिए टनल बोरिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़े -‘राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस दो जिस्म एक जान’, गौरव भाटिया ने राहुल गांधी को बताया 'मीर जाफर', ममता बनर्जी की सरकार पर भी बोला हमला
13 स्टेशन बनेंगे
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण 5ए को मंजूरी दे दी है, जिसमें 13 स्टेशन शामिल होंगे। 12,015 करोड़ रुपये की लागत से 16 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक लंबा हो जाएगा।
#WATCH | On Union Cabinet decisions, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "The Delhi Metro Rail Project phase-VA has a construction timeline of three years. The construction will happen mostly underground using tunnel boring machines, causing minimum obstruction to traffic." pic.twitter.com/LuTizy2h7o
— ANI (@ANI) December 24, 2025
कितने लोग दिल्ली मेट्रो का करेते हैं इस्तेमाल?
वैष्णव ने बताया कि औसतन, प्रतिदिन 65 लाख यात्री दिल्ली मेट्रो का उपयोग करते हैं। व्यस्त दिनों में दिल्ली मेट्रो एक दिन में 80 लाख लोगों को ले जाती है।
टनल बोरिंग मशीनों का होगा उपयोग
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल परियोजना के चरण-VA के निर्माण की समयसीमा तीन वर्ष है। निर्माण कार्य अधिकतर भूमिगत रूप से टनल बोरिंग मशीनों का उपयोग करके किया जाएगा, जिससे यातायात में न्यूनतम बाधा उत्पन्न होगी।
Created On :   24 Dec 2025 4:11 PM IST













