UP में भारी विरोध: लखनऊ में गूंजे 'बांग्लादेश मुर्दाबाद' के नारे, VHP की पीएम मोदी से मांग, पड़ोसी मुल्क में हिंदू की हत्या पर गुस्साए लोग

लखनऊ में गूंजे बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे, VHP की पीएम मोदी से मांग, पड़ोसी मुल्क में हिंदू की हत्या पर गुस्साए लोग
वीएचपी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन यूपी तक पहुंच गया है। सभी प्रदर्शनकारी लखनऊ की सड़कों पर उतर बांग्लादेश के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भारत में भी लोगों की आंखों में गुस्सा साफ देखा जा सकता है। इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बुधवार (23 दिसंबर) को वीएचपी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश की सड़कों पर उतर आए हैं। राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने 'बांग्लादेश मुर्दाबाद' के जोरदार नारेबाजी की है। इसी के साथ, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंदुओं को आजादी देने की बात कही ताकि वह पड़ोसी मुल्क जा कर वहां के हिंदुओं को बचा सकें।

यह भी पढ़े -‘राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस दो जिस्म एक जान’, गौरव भाटिया ने राहुल गांधी को बताया 'मीर जाफर', ममता बनर्जी की सरकार पर भी बोला हमला

पीएम मोदी से मांग

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने पीएम मोदी से मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की हत्याओं को देखते हुए हमने बांग्लादेश का झंडा और बांग्लादेश के राष्ट्रपति का पुतला जलाया है। भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से हमारी मुख्य मांग है कि भारत में सभी हिंदुओं को आजादी दी जाए और हम बांग्लादेश में घुस कर वहां के हिंदुओं की रक्षा करेंगे। यदि ऐसा नहीं होता है, तो बांग्लादेश में मौजूद हिंदुओं को वापस भारत लाया जाए।

दिल्ली में हुआ था प्रदर्शन

आपको बता दें कि, मंगलवार (23 दिसंबर) को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया था। भीड़ ने अपने हाथों में झंडे और बैनर पकड़ कर जोरदार नारेबाजी की थी। राज्य 'सनातम बचाओ' के नारों से गूंज रहा था। वहीं, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाबल की तैनाती हुई थी। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कर रहे थे कि इस मामले में सख्त कदम उठाया जाए ताकि बांग्लादेश पर हिंदुओं को सुरक्षित रखने का दबाव बने।

एमपी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक विरोध की लहर

दिल्ली के अलावा पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और जम्मू-कश्मीर में भी प्रोटेस्ट हुआ था। मालूम हो कि, बांग्लादेश में कई दिनों से हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें ज्यादा सुनने को मिल रही हैं।

Created On :   24 Dec 2025 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story