Air Pollution: दिल्ली में लोगों को वायु प्रदूषण से कुछ राहत, AQI में दर्ज की गई गिरावट, जानें इन इलाकों के हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को बड़े दिनों बाद वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिली है। गुरुवार (25 दिसंबर) की सुबह कई इलाकों में एक्यूआई 300 के नीचे दर्ज किया गया है। लेकिन इनका यह मतलब नहीं कि आप सावधानी बरतने से परहेज करें। ऐसा इसलिए क्योंकि हवा की गुणवत्ता अब भी खराब कैटेगरी में ही है। वहीं, बीते दिनों को याद करें तो इस बार भी यह संभव है कि आने वाले दिनों प्रदूषण बढ़े। यही वजह है कि लोगों को अपनी सुरक्षा पर ध्यान देना है क्योंकि अब भी प्रदूषण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। तो चलिए जानते हैं किस इलाके में कितना वायु प्रदूषण है?
आनंद विहार
आनंद विहार इलाके के आस-पास AQI 292 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।
अक्षरधाम
आनंद विहार इलाके के आस-पास AQI 230 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।
यह भी पढ़े -असम में पीएम मोदी ने साधा था कांग्रेस पर निशाना, तो भड़क गए खड़गे, कहा- 'अगर वे फेल होते हैं तो वो हर चीज के लिए...'
इंडिया गेट
इंजिया गेट पास AQI 169 है, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
धौला कुआं
धौला कुआं के आस-पास AQI 262 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।
Created On :   25 Dec 2025 8:27 AM IST













