11 साल की उम्र में ढाबे में वेटर का काम किया अब बेटे की 3 करोड़ की कार के लिए 31 लाख का वी आई पी नंबर लिया

जयपुर (राजस्थान), नवंबर 7: अपनी लग्जरी कारों के महंगे वी आई पी नम्बर लेने के लिए मशहूर राहुल तनेजा एक बार फिर चर्चा में हैं। 2018 में जैगुआर एक्स जे एल कार के लिए 16 लाख में राजस्थान का तब तक का सबसे महंगा वी आई पी नंबर आरजे 45 सीजी 0001 लेने वाले राहुल तनेजा ने कल ऑडी आर एस क्यू एट कार के लिए जयपुर आर टी ओ से 31 लाख में देश का आज तक का सबसे महंगा वी आई पी नंबर आरजे 60 सीएम 0001 लिया है। 2011 में भी राहुल ने बी० एम० डब्ल्यू सैवेन सीरीज़ के लिए वी आई पी नम्बर आरजे 14 सीपी 0001 लिया था, तब ये नंबर राहुल को ऑक्शन में 10 लाख में मिला था।
सात साल पहले जब राहुल तनेजा ने जैगुआर कार ली थी तब अपने बेटे से वादा किया था कि वो जब अठारह साल का होगा तब अगर राहुल तनेजा की आर्थिक स्थिति अच्छी रही तो वो उसको उसके अठारहवें जन्मदिन पर उसकी मनपसंद कार तोहफे में देंगे, 16 नवम्बर को 18 साल के होने वाले रेहान तनेजा को उसके पिता राहुल तनेजा उसके अठारहवें जन्मदिन पर उक्त ऑडी कार गिफ्ट कर रहे हैं।
क्या सिर्फ कार के नम्बर के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करना एक सही निर्णय है? इस सवाल के जवाब में राहुल तनेजा का कहना है "मैं आज में जीता हूँ, मुझे आज जिस चीज़ में खुशी मिलती है, मैं वो करने की कोशिश करता हूँ। मेरी खुशी मेरे बेटे की खुशी में है, मेरे बेटे की खुशी कारों और कारों के नम्बरों में है, तो मुझे नहीं लगता कि मुझे मेरे बेटे की खुशी के लिए कुछ करने के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत है।"
राहुल ने आगे कहा "लाईफ बहुत अनप्रिडिक्टेबल है, हम सोचते हैं, प्लैन्स बनाते है कि आने वाले टाईम में हम ये करेंगे, हम वो करेंगे लेकिन कल क्या होगा एक्चुअल ये किसी के हाथ में नहीं है। आज मैं जिंदा हूँ तो अपने बेटे की खुशी के लिए कुछ कर पा रहा हूँ, क्या पता कल उसके चेहरे पर खुशी देखने के लिए मैं सलामत भी रहूँगा या नहीं। इसलिए मैं आज में जीता हूँ, क्या पता कल हो ना हो!"
Created On :   8 Nov 2025 2:42 PM IST












