Winter Tips: आपके स्वेटर और जैकेट से भी आने लगती है बदबू? इन 2 जादुई टिप्स की लें मदद, सर्दियों में आएंगी काम

डिजिट डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। अब लोगों ने अलमारी से गर्म कपड़ने निकालने शुरू कर दिए हैं। सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं। लोग ऑफिस जाते समय सर्दियों के कपड़े पहन रहे हैं। ठंड में हर दिन स्वेटर और जैकेट धोना मुश्किल होता है। अगर इतने मोटे कपड़ों को धो भी लिया तो सुखाने में कई दिन लग जाते हैं। यही वजह है कि लोग एक जैकेट को कई दिन पहनते हैं। हालांकि किसी कपड़े को कई बार पहनने से उसमें से बदबू आने लगती है। ऐसे में किसी के पास जाने या बैठने मेंसे पहले हिचकिचाहट भी होती है। आज हम आपको दो तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप स्वेटर और जैकेट को बिना धोए भी साफ रख सकते हैं और दुर्गंध से छुटकारा पा सकते हैं।
यह भी पढ़े -सर्दियों में भी रहना चाहते हैं एक्टिव तो, ये 4 एक्सरसाइज करेंगी मदद, फ्रेशनेस देख सब हो जाएंगे इंप्रेस
धूप में कपड़े रखें
स्वेटर या जैकेट से बदबू निकालने के लिए आप कपड़ों को धूप में उल्टा कर के कुछ घंटों के लिए छोड़ दीजिए। ऐसा करने से कपड़ों की बदबू छू मंतर हो जाती है।
नींबू डालें
सबसे पहले आप एक स्प्रे बॉटल लें और उसमें नींबू का रस और गुलाब जल मिला लें। इसके बाद अपने कपड़ों पर स्प्रे करें। इससे कपड़ों की दुर्गंध भी निकल जाएगी और अच्छी खुशबू भी आने लगेगी।
यह भी पढ़े -आप भी सिरदर्द से रहते हैं परेशान तो, लाइफस्टाइल में करें बदलाव, धूम्रपान समेत ये चीजें पहुंचा सकती हैं नुकसान
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   4 Nov 2025 6:22 PM IST













