स्किन केयर टिप्स: अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि अपने चेहरे पर कौन सा सिरम लगाएं, तो यहां देखें जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सभी लोगों को चाहिए कि उनकी स्किन अच्छी हो और अच्छी स्किन के लिए एक अच्छा स्किन केयर भी बहुत ही खास होता है। वहीं, जैसे ही स्किन केयर रूटीन की बात आती है तो, सबसे पहला सवाल होता है कि कौन सा सीरम लगाया जाए। अगर आपको भी अपने स्किनकेयर रूटीन में अपने स्किन टाइप के हिसाब से सिरम शामिल करना है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कैसे चुनें। तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि कौन से स्किन टाइप पर कौन सा सिरम लगाया जा सकता है।
जानें स्किन टाइप के हिसाब से सिरमट
विटामिन सी
विटामिन सी की बात करें, तो इसमें ताकतवर एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। इससे स्किन में फ्री रेडिकल्स से होने वाली परेशानी से आराम मिलता है, जो एंटी एजिंग का भी काम करता है। अगर आप एंटी एजिंग के लिए आप चेहरे पर कुछ लगाना चाहते हैं तो विटामिन सी एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा, हाइपरपिग्मेंटेशन से भी आराम मिलता है, ब्राइट स्किन भी होती है।
नाइसिनामाइड सीरम
चेहरे पर टैनिंग, डार्क स्पॉट्स और झाइयों से परेशान हैं तो आप नाइसिनामाइड सीरम लगा सकते हैं। इन सबसे छुटकारा दिलाने में नाइसिनामाइड सीरम एक बेस्ट ऑप्शन है। इसकी खास बात ये है कि सेंसिटिव स्किन वाले भी इसको अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े -ठंड में आप भी रहते हैं सर्दी-जुखाम से परेशान, तो इस एक जड़ का करें सेवन, मिलेगा फटाफट आराम!
रेटिनॉल सीरम
अगर आपके चेहरे पर झाइयां, एजिंग जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो आप रेटिनॉल लगा सकते हैं। रेटिनॉल एंटी एजिंग का काम तो करता ही है, साथ ही एक्ने और ओपन पोर्स में भी आराम देता है।
सैलिसिलिक एसिड
सैलिसिलिक एसिड बेज्ड प्रोडक्ट्स लगाने से आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी परेशानियों से आराम मिलता है। साथ ही एक्सेस ऑयल को भी कंट्रोल करने का काम करता है।
यह भी पढ़े -सर्दियों में भी रहना चाहते हैं एक्टिव तो, ये 4 एक्सरसाइज करेंगी मदद, फ्रेशनेस देख सब हो जाएंगे इंप्रेस
ह्यालूरॉनिक एसिड सीरम
ह्यालूरॉनिक एसिड सीरम स्किन को हाइड्रेटेड रखने में काम आता है। साथ ही स्किन भी ग्लोई रखता है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   30 Oct 2025 6:07 PM IST













